scorecardresearch
 

'अब मेरा टैलेंट देखा जाता है', 40 पार Lara Dutta ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की उम्र के टैबू पर कही ये बात

लारा दत्ता ने 40 की उम्र पार करने पर इंड्स्ट्री में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है. लारा ने Firstpost को दिए इंटरव्यू में कहा-ईमानदारी से कहूं तो एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे लगता है कि उम्र ने मुझे आजाद कर दिया है. मेरी उम्र ने मुझे लोगों की उन उम्मीदों से मुक्त कर दिया है, जो चाहते हैं कि मैं ग्लैमरस रोल करूं, क्योंकि मैं पूर्व मिस यूनिवर्स हूं.

Advertisement
X
लारा दत्ता
लारा दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बढ़ती उम्र की एक्ट्रेस पर लारा ने कही ये बात
  • कौन बनेगा शिखरवती में नजर आएंगी लारा

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बढ़ती उम्र उनके लिए कई मुश्किल चुनौतियों को दस्तक देती है. 40 की उम्र के बाद कई एक्ट्रेसेस को जहां फिल्मों में अपने कैरेक्टर से कंप्रोमाइज करना पड़ता है, तो वहीं कई बार उन्हें ट्रोलिंग और लोगों की तीखी बातें भी झेलनी पड़ती हैं. बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फीमेल एक्ट्रेसेस की बढ़ती उम्र को लेकर होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की है. 

Advertisement

40 के बाद इंड्स्ट्री में काम करना एक्ट्रेसेस के लिए कितना मुश्किल?

लारा दत्ता ने 40 की उम्र पार करने पर इंड्स्ट्री में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को साझा किया है. लारा ने Firstpost को दिए इंटरव्यू में कहा-ईमानदारी से कहूं तो एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझे लगता है कि उम्र ने मुझे आजाद कर दिया है. मेरी उम्र ने मुझे लोगों की उन उम्मीदों से मुक्त कर दिया है, जो चाहते हैं कि मैं ग्लैमरस रोल करूं, क्योंकि मैं पूर्व मिस यूनिवर्स हूं.

लारा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि एक एक्ट्रेस होने के तौर पर 40 की होना मेरे लिए बेस्ट रहा है. अब लोग मेरे टैलेंट और क्षमताओं को देख रहे हैं. मैं जिस तरह के रोल्स कर रही हूं, उनमें काफी गहराई है. हालांकि, मैं यह बात स्वीकार करती हूं कि इंडस्ट्री काइंड नहीं है. यह महिलाओं की ग्रेस के साथ उम्र बढ़ने नहीं देती है. 

Advertisement

Milind Soman खुले में गए Toilet! यूजर्स ने लिए मजे- इसका तो आनंद ही अलग है 

उम्र को लेकर लोग करते हैं ट्रोल

लारा ने आगे यह भी बताया कि लोग ज्यादा उम्र की वर्किंग एक्ट्रेसेस पर किस तरह के कमेंट्स करते हैं. उन्होंने कहा-आपके पास काजोल, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और मेरी जैसी शानदार एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन जब वो स्क्रीन पर आती हैं, तो लोग अजीबोगरीब कमेंट्स करते हैं- अब बुड्ढी लगने लगी है या अब मोटी हो गई है और अब इसमें आप कुछ नहीं कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा- दूसरे लोगों की तरह, हम भी बूढ़े हो रहे हैं. मुझे लगता है कि दर्शक भी एक्ट्रेसेस की उम्र बढ़ने की आजादी नहीं देते हैं. आप नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह को देखिए, वे हमें इंस्पायर करती हैं. वे शानदार काम कर रही हैं. "

कौन बनेगा शिखरवती में नजर आएंगी लारा

लारा के एक्टिंग करियर की बात करें तो वो जल्द ही वेब सीरीज कौन बनेगा शिखरवती में नजर आएंगी. लारा राजकुमारी देवयानी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, जो एक सनकी राजा (नसीरुद्दीन शाह) की बेटी हैं. यह  ZEE5 पर 7 जनवरी को रिलीज होगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement