scorecardresearch
 

उषा मंगेशकर ने बनारस के गंगा घाट जाकर विसर्जित की लता Lata Mangeshkar की अस्थियां

लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर ने वाराणसी के गंगा घाट जाकर स्वरकोकिला की अस्थियां विसर्जित की. लता मंगेशकर का निधन इसी साल 6 फरवरी को हुआ था. लेजेंडरी सिंगर चाहे अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो सदा के लिए अमर हो गई हैं.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के बाद हुआ था लता दीदी का निधन
  • सहाबहार हैं लता मंगेशकर के गाने

स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को अंतिम सांस ली थी. लेजेंडरी सिंगर का यूं अलविदा कह जाना फैंस को अभी तक शॉक दे रहा है. लता मंगेशकर का परिवार 8 मार्च (मंगलवार) को वाराणसी के गंगा घाट पहुंचा. वहां उषा मंगेशकर ने बहन लता का अस्थि विसर्जन किया.

Advertisement

लता मंगेशकर की अस्थियां हुई विसर्जित

इससे पहले लता मंगेशकर की अस्थियों को नासिक में विसर्जित किया गया था. 10 फरवरी 2022 को लता दीदी का परिवार नासिक पहुंचा था. नासिक के रामकुंड में लता दीदी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं. खबरें थीं कि लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 जगहों पर विसर्जित किया जाएगा.

एक फ्रेम में दिखीं दो एंटरटेनिंग क्वीन Rakhi Sawant-Urfi Javed, यूजर्स बोले- दो नमूने एक साथ
 

लता मंगेशकर का परिवार

लता मंगेशकर के परिवार के लिए अपने घर के चहेते शख्स को भुलाना काफी मुश्किल है. लेकिन कहते हैं ना कि वक्त बलवान होता है. वो आपके जख्मों को भर देता है. लता मंगेशकर अपना एक भरपूर जीवन जीकर गई हैं. उन्होंने सफल करियर को जिया. उनके अनेकों सुपरहिट गानों ने फैंस और परिवार को जिंदगी भर की यादें दी हैं. 

Advertisement

आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम
 

लता मंगेशकर का कब हुआ निधन
लता मंगेशकर लंबे समय से बीमार थीं. उन्हें कोरोना हुआ था. जिसके बाद सिंगर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 28 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली. 6 फरवरी की सुबह भारत की स्वरकोकिला हमेशा के लिए अमर हो गई थीं. लता के अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया गया. पीएम मोदी ने लता दीदी को अंतिम विदाई दी थी. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement