स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज भी अपने गानों के जरिए हमारी यादों में बनी हुई हैं. 28 सितंबर को लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी है. लता मंगेशकर को पूरा देश याद कर रहा है. कभी लता मंगेशकर का जन्मदिन फैंस के लिए सेलिब्रेशन से कम नहीं होता था. मगर आज लता दीदी को याद कर फैंस की आंखें नम हैं. लता मंगेशकर हर सिंगर की आइडल रही हैं. लता के सहाबहार गानों को सुन आज भी फैंस झूम उठते हैं.
लता दीदी ने गाए कई खूबसूरत गाने
लता मंगेशकर ने 40 के दशक में गाना शुरू कर दिया था. 13 साल की उम्र में सिंगिंग करियर शुरू करने वाली लता को अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी थी. पिता के देहांत के बाद लता ने ही घर को संभाला था. 2010 तक उन्होंने बॉलीवुड में गाने गाए थे. लता मंगेशकर ने 70 साल बॉलीवुड में सिंगिंग की और ना जाने कितने खूबसूरत गानों की तोहफा म्यूजिक लवर्स को दिया.
आप भी सुनिए लता मंगेशकर के आइकॉनिक गाने, जो आज भी दिल छू जाते हैं.
लग जा गले
मेरा साया साथ होगा
यारा सिली सिली
जानें क्यों लोग मोहब्बत
ऐ मेरे वतन के लोगों
शीशा हो या दिल हो-
दिल तो पागल है
बाहों में चले आओ
जानें क्या बात है
परदेसिया ये सच है पिया
दो पल रुका ख्वाबों का कारवां