बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर देशभर के लोगों की दिलों में बसती हैं. उनकी आवाज किसी रहमत से कम नहीं. सिंगर 92 साल की हो चुकी हैं और फिलहाल कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में एडमिट हैं. लता जी की हेल्थ को लेकर अपडेट्स भी रह-रह कर आ रहे हैं. लता जी को एडमिट हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है और वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. फैंस उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंतित हैं. अब लता की देखरेख में लगे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने सिंगर की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दे दिया है.
लता जी की सेहत में सुधार
लता मंगेशकर की तबीयत के बारे में बात करते हुए डॉक्टर प्रतीत ने कहा कि- 'लता जी की तबियत में अब थोड़ा सुधार है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर से दो दिन से बाहर रखा गया है. अभी भी उनकी निगरानी ICU में की जा जा रही है.' जरूर ही ये अपडेट लता जी के फैंस के लिए राहत भरा है. सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की सभी कामना कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी लता जी की सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 27, 2022
बता दें कि दो दिल पहले यानी 27 जनवरी को लता मंगेशकर के रिलेटिव्स ने सोशल मीडिया के जरिए सिंगर के हेल्थ को लेकर अपडेट दिए थे और एक स्टेटमेंट जारी किया था. इसमें लिखा था कि- 'लता दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. अभी उनमें इम्प्रूवमेंट देखी जा सकती है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं.'
आशा ने दीदी की सेहत पर किया था रिएक्ट
लता मंगेशकर के चाहनेवाले उनके लिए दुआ मांग रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होकर घर वापिस लौटने की कामना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले लता की बहन आशा भोसले ने ये बताया था कि सिंगर की बेहतरी के लिए घर में पूजा भी की जा रही है.