scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar के घर में काम करने वाला कर्मचारी था पॉजिटिव, संपर्क में आने से हुआ CORONA

दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. पहले उनका घर पर काम करने वाला कर्मचारी पॉजिटिव निकला था और फिर उसके संपर्क में आने से लता मंगेशकर भी संक्रमित हो गईं. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement
X
Lata Mangeshkar को हुआ कोरोना
Lata Mangeshkar को हुआ कोरोना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहीं लता मंगेशकर
  • पीएम मोदी ने लिया उनकी सेहत का हाल
  • ICU में हैं भर्ती, सेहत बताई जा रही स्थिर

भारत रत्न और महान सिंगर लता मंगेशकर इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं. उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी के लिए डॉक्टर्स की बेस्ट टीम उनका उपचार कर रही है और उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है.

Advertisement

अब जानकारी मिली है कि लता मंगेशकर को अपने कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ था. दरअसल उनका घर पर काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था. उसके बाद सिंगर लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव निकल गईं. उनकी उम्र 92 साल है, ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लिया गया. अभी वे ICU में हैं और डॉक्टर्स के ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड कर रही हैं.

एक समाचर पत्र से बातचीत करते हुए लता मंगेशकर की भतीजी ने बताया है कि उनकी सेहत एकदम स्थिर है. लोगों की दुआओं का असर है और डॉक्टर्स भी अच्छा ट्रीटमेंट दे रहे हैं. अब पूरा देश अभी लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. सभी इस दिग्गज गायिका को फिर फिट देखना चाहते हैं. इस समय बॉलीवुड गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. सेलेब्स समेत फैंस सभी एक स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी उनकी सेहत का हालचाल लिया है.

Advertisement

लता मंगेशकर के शानदार करियर की बात करें तो वे देश-विदेश में लोकप्रिय हैं. म्यूजिक वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर का अहम योगदान रहा है. लता मंगेशकर अपने इस कंट्रीब्यूशन की बदौलत कई सम्मानीय पुरस्कारों से नवाजी गई हैं. लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है.

पारस का इनपुट

Advertisement
Advertisement