scorecardresearch
 

जब लता मंगेशकर का गाना सुनकर सुनील गावस्कर ने आर्मी में जाने का फैसला किया...

लता मंगेशकर को महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने लता जी से जुड़े कुछ किस्से साझा किए साथ में ये भी बताया कि उन्हें लता जी के कौन से गाने सबसे ज्यादा पसंद हैं.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर और लता मंगेशकर
सुनील गावस्कर और लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनील गावस्कर ने बताया लता जी से जुड़ा किस्सा
  • आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे सुनील

देश ने अपनी सबसे खूबसूरत आवाज को खो दिया. लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता का जुड़ाव हर एक संगीतप्रेमी के साथ था. देशवासियों के साथ था. सभी के चेहरे उदास हैं और आंखें नम हैं. लता जी के गानों को सुन और गुनगुना लोग इस लिजेंड्री सिंगर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. लता को क्रिकेट से भी बहुत लगाव था. हाल ही में आजतक से बातचीत के दौरान महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लता मंगेशकर से जुड़े कुछ किस्से साझा किए. 

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम 'श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे' में सुनील गावस्कर और हरीश भीमानी ने शिरकत की. राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने उस समय के बारे में बताया जब उन्होंने लता को पहली बार सुना था.

 

इस गाने को सुन आर्मी ज्वाइन करने का आया खयाल

सुनील ने कहा- मैं 13 साल का था और मैंने लता जी का गाना ऐ मेरे वतन के लोगों सुना था. बहुत सारे लोगों की भावनाएं इस गाने के साथ जुड़ी हैं. नेहरू जी भी इस गाने को सुनकर रो दिए थे. लता जी के इस गाने का मुझपर भी असर पड़ा था. मैं काफी इमोशनल हो जाता था. मेरे अंदर देशभक्ति की भावना जाग गई थी और मैंने तो सोच लिया था कुछ समय के लिए कि मैं आर्मी ज्वाइन करूंगा और देश की सेवा करूंगा. 

Advertisement

Lata Mangeshkar के गले में नहीं आए खराश, उसके लिए करती थीं खास काम, खुला सबसे बड़ा राज

फोटोग्राफी की शौकीन थीं लता

लता जी से जुड़े और भी किस्से सुनील गावस्कर ने शेयर किए. उनके साथ हरीश भीमानी ने भी लता जी से जुड़ी कई सारी बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि लता जी को फोटोग्राफी का बहुत शौक था. सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि वे एक बढ़ियां फोटोग्राफर थीं और उन्हें फोटोग्राफी की टेक्निक्स आती थीं. वे हरीश जी के साथ इस काफी देर तक तस्वीर खींचने के अलग-अलग एंगल्स पर बातें किया करती थीं. बता दें कि 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

 

Advertisement
Advertisement