बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता के निधन के गम से देश बाहर नहीं आ पा रहा है. सभी उन्हें याद कर रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन भी लता मंगेशकर के बहुत करीबी रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लता का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और उन दिनों को याद किया है जब उन्होंने लता जी के साथ स्टेज शेयर किया था. ये वीडियो एक ऐतिहासिक पल को समेटे हुए है, जिसमें दो दिग्गज कलाकार एक दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.
बिग बी का लता जी को ट्रिब्यूट
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें बिग बी, लता जी तारीफ कर उन्हें स्टेज पर इनवाइट करते हैं. वे कहते हैं कि- मैं कैसे परिचय दूं उस शख्सियत का जिनका नाम खुद अपने आप में एक परिचय है. जिनकी आवाज देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की आवाज है. सुर ताल संगीत, सब उन्हीं के नाम से शुरू होता है और उन्हीं के नाम पर खत्म हो जाता है. उस अमूल्य रत्न का मूल्य कैसे किया जाए. हमारे पड़ोसी मुल्क के लोग जब कभी मिलते हैं तो कहते हैं कि हमारे पास वो सबकुछ है जो भारत में है बस 2 चीज नहीं है. एक ताजमहल और एक लता मंगेशकर.
इसके बाद जब लता जी स्टेज पर आईं तो उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफ की और कहा कि वे एक्टर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनकी फिल्में पसंद करती हैं. दोनों का ये एक-दूसरे के प्रति सम्मान देखकर ऑडियंस भी ताली बजाती नजर आ रही है. वीडियो शेयर करने के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा कि- 'वो हमें छोड़ गईं. वॉइस ऑफ द मिलियन सेंचुरीज हमें छोड़कर चली गईं. अब उनकी आवाज स्वर्ग में गूंजती रहेगी.'
लता दीदी ने हमें जीवन दिया, हम उन्हें कुछ नहीं दे सकेः मीना मंगेशकर
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
लता मंगेशकर पिछले एक महीने से बीमार थीं और उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में चल रहा था. लोग उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे थे मगर इस बार प्रार्थना काम ना आई. किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. लता जी अपने सुरमई सफर की यादें छोड़ किसी और लोक में चली गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ भारत रत्न लता जी को शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी गई.