scorecardresearch
 

Corona 2021: महाराष्ट्र के लोगों की मदद के लिए आगे आईं लता मंगेशकर, दान किए 7 लाख रुपये

सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के लोगों की सहायता करने का फैसला लिया है. लता मंगेशकर ने अपनी तरफ से कुछ धनराशि लोगों की मदद के लिए पहुंचाई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

आज भले ही कोरोना वायरस के प्रकोप से हर तरफ हाहाकार मचा है, मगर इसमें कोई दो राय नहीं है कि देशभर के लोग इस मौके पर एकजुट हुए हैं और एक-दूसरे की मदद को आगे आए हैं. सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के लोगों की सहायता करने का फैसला लिया है. लता मंगेशकर ने अपनी तरफ से कुछ धनराशि लोगों की मदद के लिए पहुंचाई हैं. महाराष्ट्र सरकार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.  

Advertisement

लता मंगेशकर ने मदद के लिए दिए 7 लाख

देश की महान गायिका लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड को कोरोना महामारी से लड़ाई में अपनी ओर से योगदान देते हुए 7 लाख रुपये डोनेट किए हैं. महाराष्ट्र सरकार के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स (DGIPR) ने ट्विटर के जरिए शनिवार को इस बात की जानकारी साझा की. 

 

DGIPR ने क्या कहा?

DGIPR ने ट्वीट में कहा- भारत रत्न लता मंगेशकर ने #CMrelieffund #COVID_19 को 7 लाख रुपये दिए हैं. चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने लता जी को इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है. इसी के साथ DGIPR ने यह भी बताया कि सीएम ने महाराष्ट्र के लोगों से भी अपील की है कि वे COVID-19 के खिलाफ इस लड़ाई में राज्य का साथ दें.

Advertisement

सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े थे संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी दी थी मदद

बता दें कि भले ही प्रियंका चोपड़ा इस समय भारत में नहीं हैं, मगर उनका पूरा सपोर्ट देशवासियों के साथ है. प्रियंका चोपड़ा ने रुपये डोनेट किए हैं ताकि देशवासियों को इलाज में सुविधा हो सके. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल कॉम्युनिटीज से भी गुहार लगाई है कि वे कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देशभर के लोगों को बचाएं.

अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर

कई  सेलिब्रिटीज आए बचाव में-

कोरोना काल में कई सारे स्टार्स आम जनता की मदद के लिए आए हैं. सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार और गुरमीत चौधरी समेत कई सारे स्टार्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. महाराष्ट्र में तो कोरोना से बहुत बुरा हाल हो रखा है. शुक्रवार के दिन सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 62,919 पाई गई थी, जबकी शुक्रवार के दिन पहली बार भारत में 4 लाख से ज्यादा मामले पाए गए.


 

Advertisement
Advertisement