scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar Favourite Food: सुरीली आवाज की खातिर खूब हरी मिर्च खाती थीं लता, सीफूड था फेवरेट

लता मंगेशकर को खाने-पीने का बहुत शौक था. खतरों के मुताबिक, अपनी सुरीली आवाज बनाए रखने के लिए लता खूब हरी मिर्च खाया करती थीं. सिंगिंग में दिक्कत न आए, इसके लिए वह चुइंग गम भी चबाया करती थीं. जहां तक बात है डायट की तो लता मंगेशकर को सीफूड बहुत पसंद था.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीफूड लता मंगेशकर को बहुत पसंद था
  • कुकिंग की भी शौकीन थीं सिंगर

लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का 6 फरवरी को मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते निधन हो गया. 8 जनवरी से स्वर कोकिला मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता मंगेशकर ने अपने करियर में 25 हजार से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है. सात दशक का लता मंगेशकर का यह सफर रहा है. अपनी पतली आवाज बनाए रखने के लिए लता केवल एक चीज किया करती थीं. खाने में ढेर सारी हरी मिर्च खाती थीं.  

Advertisement

खाने-पीने की शौकीन थीं लता
लता मंगेशकर को खाने-पीने का बहुत शौक था. खतरों के मुताबिक, अपनी सुरीली आवाज बनाए रखने के लिए लता खूब हरी मिर्च खाया करती थीं. सिंगिंग में दिक्कत न आए, इसके लिए वह चुइंग गम भी चबाया करती थीं. जहां तक बात है डायट की तो लता मंगेशकर को सीफूड बहुत पसंद था. वह दाल, चावल या फुल्का-सब्जी खाती थीं. लता मंगेशकर, पानी पुरी और गाजर के हलवे की बहुत शौकीन थीं. लता मंगेशकर को हर तरह का खाना पसंद था. कुकिंग में लता बेस्ट थीं. वे कोल्हापुरी मटन और सब्जी बहुत टेस्टी बनाती थीं.

फिल्म इंडस्ट्री से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री और पूरा देश उनके जाने से सदमे में है. सभी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स और सिंगर्स लता मंगेशकर के घर 'प्रभुकुंज' उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं. लेजेंड्री सिंगर ने केवल अपनी जेनरेशन का ही नहीं, बल्कि यंगस्टर्स का भी अपनी मधुर आवाज से दिल जीता है. 

Advertisement

हेलन को मिला था Lata Mangeshkar से कीमती तोहफा, ललित पंडित का छलका दर्द, शोक में इंडस्ट्री

28 सितंबर 1929 में लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था. लता का असली नाम हेमा था. पिता के मशहूर प्ले भाऊ बंधन में निभाए किरदार लतिका से उनका नाम लता पड़ा था. लता मंगेशकर पांच भाई-बहन थे, वे मीना, ऊषा, आशा और हृदयनाथ हैं. 

 

Advertisement
Advertisement