scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar पंचतत्व में विलीन, अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचेंगे भतीजे आदिनाथ मंगेशकर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर और भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी थी.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर की अस्थियां उनके भतीजे आदिनाथ लेने जाएंगे
  • लता मंगेशकर को नम आंखों से पूरा देश याद कर रहा है

एक महान शख्सियत और सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर इस दुनिया से रुख्सत हो गई हैं. 92 साल की लता ने रविवार को आंखिरी सांस लेते हुए हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वर कोकिला का पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया. लता को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. देशभर के लोगों ने नम आंखों के साथ उन्हें रुख्सत किया. 

Advertisement

अस्थियां लेने पहुंचेंगे आदिनाथ मंगेशकर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. लता को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर और भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी थी. आदिनाथ मंगेशकर आज सुबह 10.30 बजे शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर की अस्थियां लेने पहुंचेंगे और उसके बाद प्रभुकुंज निवास जाएंगे. 

अपनी सुरीली और खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर सिर्फ देशवासियों की ही नहीं, बल्कि दूसरे मुल्क के लोगों के दिलों में भी बसती थीं. दुनियाभर के लोग लता के निधन से सदमे हैं. हर जगह शोक की लहर है. लता जी के जाने से एक खूबसूरत युग का अंत हो हो गया है. लता मंगेशकर जैसा ना कोई था और ना कभी होगा. लता तो सिर्फ एक ही थीं.

Asha Bhosle ने बचपन की अनसीन फोटो शेयर कर Lata Mangeshkar को किया याद, लिखा- मैं और दीदी 

Advertisement

कौन हैं लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ? जिन्होंने दी मुखाग्नि 

शानदार रहा लता मंगेशकर का म्यूजिकल सफर
लता मंगेशकर ने अपने 7 दशकों के लंबे करियर में करीब 30 हजार गाने कई अलग भाषाओं में गाए हैं. लता की आवाज में एक खास कशिश और नूर था. उनकी आवाज लोगों के दिलों में बस जाती थी. हर पीढ़ी के लोग उनके गानों के मुरीद हैं. लता को कई सारे पुरस्कारों से भी नवाजा गया था. वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर रही थीं. इसके अलावा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और भारत रत्न से भी उन्हें सम्मानित किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement