scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar Health Update: अभी भी ICU में लता मंगेशकर, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर से हटाकर किया ट्रायल, निगरानी में रहेंगी

Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर का परिवार और डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दे रहे हैं. अब लता मंगेशकर की रिश्तेदार रचना ने कहा है कि रोज-रोज दीदी की हेल्थ अपडेट देना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईसीयू में हैं लता मंगेशकर
  • लगातार परिवार दे रहा हेल्थ अपडेट
  • परिवारवालों ने जारी किया था बयान

बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोविड होने के बाद से आईसीयू में भर्ती हैं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लता की उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा है. इस बीच लता मंगेशकर का परिवार और डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दे रहे हैं. 

Advertisement

कैसा है लता मंगेशकर का हाल?

लता मंगेशकर के ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. ट्विटर पर लिखा गया, 'लता दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में अभी भी हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. अभी उनमें इम्प्रूवमेंट देखी जा सकती है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की दुआओं के आभारी हैं.' 

रिश्तेदार ने कही ये बात

इससे पहले लता मंगेशकर की रिश्तेदार रचना ने कहा था कि रोज-रोज दीदी की हेल्थ अपडेट देना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा है. रचना का कहना था कि लता जी की हेल्थ को लेकर फैमिली के तरफ से कल यानी 28 जनवरी को अपडेट किया जाएगा. रचना ने कहा कि हर रोज अपडेट देना कठिन है. इसलिए हम कल दीदी की हेल्थ अपडेट देंगे.

Advertisement

Lata Mangeshkar Health Update: बॉलीवुड सेलेब्स ने मांगी लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ, जानें कैसी है उनकी तबीयत

परिवार की तरफ से आया था बयान

कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की फैमिली ने बयान जारी कर प्राइवेसी की मांग की थी. उन्होंने बयान में लिखा, 'लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है. मगर वह अभी भी आईसीयू में हैं. डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम की देखरेख में दीदी का इलाज चल रहा है. उनकी सेहत पर रोज अपडेट दे पाना मुमकिन नहीं है. ये पूरी तरह से फैमिली की प्राइवसी का मामला है. हम आप सभी लोगों से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करें. अफवाहें फैलाने से बचें और लता जी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें. आप लोगों के सहयोग के लिए हम शुक्रगुजार हैं.'

छोटी बहन Asha Bhosle ने बताया Lata Mangeshkar का हाल, कहा- 'दीदी के लिए हो रही पूजा'

स्मृति ईरानी ने भी किया था रिएक्ट

लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने से उनके परिवार और फैंस परेशान हैं. इस बीच कई लोग उन्हें लेकर झूठी अफवाहें भी फैला रहे हैं. कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी लता मंगेशकर को लेकर अफवाह फैलाने वालों को ऐसा ना करने के लिए कहा था. साथ ही उनकी सलामती की दुआ भी मांगी थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement