scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar Health Update: 2 हफ्तों बाद भी ICU में लता मंगेशकर, तबीयत में सुधार

शुक्रवार को लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर अपील की क‍ि लता जी की तबीयत को लेकर गलत खबरें ना फैलाई जाएं. बयान के मुताब‍िक 'विनम्र आग्रह. प्लीज गलत खबरों को हवा ना दें, लता दीदी ICU में है, डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता जी का इलाज कर रहे हैं. पर‍िवार और डॉक्टर्स को थोड़ी स्पेस चाह‍िए.'

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर की सेहत में सुधार
  • ICU में हैं गाय‍िका

दिग्गज गाय‍िका लता मंगेशकर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद से अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें 8 जनवरी को कोव‍िड पॉज‍िट‍िव पाया गया था. इसके बाद लता की उम्र और उनकी खराब तबीयत को ध्यान में रखते हुए उन्हें डॉक्टर्स की सख्त निगरानी में ICU में रखा गया. आज दो हफ्तों बाद भी लता ICU में हैं, लेक‍िन राहत की बात ये है, कि गाय‍िका की तबीयत में सुधार देखा गया है. 

Advertisement

शुक्रवार को लता मंगेशकर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर अपील की क‍ि लता जी की तबीयत को लेकर गलत खबरें ना फैलाई जाएं. बयान के मुताब‍िक 'विनम्र आग्रह. प्लीज गलत खबरों को हवा ना दें, लता दीदी ICU में हैं, डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी टीम लता जी का इलाज कर रहे हैं. पर‍िवार और डॉक्टर्स को थोड़ी स्पेस चाह‍िए.'

Mithun Chakraborty को याद आए स्ट्रगल के दिन, बोले- पार्टियों में डांस कर पेट भरता था

पिछले हफ्ते भी लता मंगेशकर के ब‍िगड़ती तबीयत की अफवाह उड़ी थी. उस वक्त उनके प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था 'इस तरह की गलत खबरें देखकर परेशानी होती है. प्लीज नोट लता दीदी की हालत स्थ‍िर है. काब‍िल डॉक्टर्स के तहत ICU में उनका इलाज जारी है. उनके घर लौटने के प्रार्थना करें.' 

Advertisement

Main Chala Music Video: सलमान-प्रज्ञा जायसवाल का रोमांस, गर्लफ्रेंड Iulia Vantur की मखमली आवाज का जादू

92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है. ऐसे में डॉक्टर्स उनकी उम्र को लेकर ज्यादा अलर्ट हैं और इसीलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की सेहत का अपडेट देते हुए डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें 10-12 दिनों तक हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा, ताकि डॉक्टर की निगरानी में उनका बेहतर इलाज हो सके.  

 

Advertisement
Advertisement