scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया

लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समधनी ने बताया है कि उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में हैं. डॉक्टर ने यह भी जानकारी दी है कि लता मंगेशकर नहीं चाहती हैं कि उनकी सेहत के बारे में लोगों से ज्यादा जानकारी साझा की जाए. 

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी भी आईसीयू में हैं लता मंगेशकर
  • लता मंगेशकर के डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
  • फैंस कर रहे लता मंगेशकर के लिए दुआ

स्वर कोकिला और भारत की महान सिंगर लता मंगेशकर के लाखों फैंस उनके जल्दी सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं. लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अभी भी उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लता मंगेशकर के डॉक्टर लगातार उनका हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. 

Advertisement

अभी भी आईसीयू में हैं लता मंगेशकर
जानकारी के मुताबिक, लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समधनी ने बताया है कि उनका फिलहाल इलाज चल रहा है. लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में हैं. डॉक्टर ने यह भी जानकारी दी है कि लता मंगेशकर नहीं चाहती हैं कि उनकी सेहत के बारे में लोगों से ज्यादा जानकारी साझा की जाए. 

लता मंगेशकर के परिवार वाले और फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं. हर कोई उनके जल्दी से ठीकर होकर घर आने की दुआएं कर रहा है. बेस्ट डॉक्टर्स लता मंगेशकर का इलाज कर रहे हैं. 

'तेरी मां Stupid है', Karan Kundrra के कमेंट पर इमोशनल हुए Pratik, तेजस्वी पर भड़की राखी सावंत बोलीं- GF बनकर रह बीवी मत बन 

Aamir Khan के भांजे ने Juhi Chawla को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस की डेब्यू मूवी में किया काम 

Advertisement

92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है. ऐसे में डॉक्टर्स उनकी उम्र को लेकर ज्यादा अलर्ट हैं और इसीलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है. हाल ही में लता मंगेशकर की सेहत का अपडेट देते हुए डॉक्टर ने बताया था कि उन्हें 10-12 दिनों तक हॉस्पिटल में ही रखा जाएगा, ताकि डॉक्टर की निगरानी में उनका बेहतर इलाज हो सके. 

हजारों गानों में जादू बिखेर चुकी हैं लता मंगेशकर

हजारों गानों में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर चुकी लता मंगेशकर के गानों की हर पीढ़ी फैन है. हर उम्र के लोग लता मंगेशकर के गानों को गुनगुनाते हुए दिख जाएंगे. लता मंगेशकर हजारों सुपर हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. हम भी उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

(इनपुट- पारस) 

 

Advertisement
Advertisement