scorecardresearch
 

दिलीप कुमार को राखी बांधती थीं लता मंगेशकर, निधन पर बोलीं- नि:शब्द हूं

लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में लता दिलीप कुमार को राखी बांधते हुए नजर आईं. ये फोटो बेहद खूबसूरत है, जो कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. राखी बांधते हुए लता मुस्कुरा रही हैं, वहीं दिलीप कुमार भी बहन से राखी बंधवाते हुए खुश नजर आए.

Advertisement
X
लता मंगेशकर-दिलीप कुमार
लता मंगेशकर-दिलीप कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर ने किया दिलीप कुमार को याद
  • दिलीप कुमार को भाई मानती थीं लता
  • लता ने किया सायरा बानो को सलाम

लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार के निधन से फैंस और सेलेब्स के बीच मातम पसरा है. दिलीप कुमार के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है. दिलीप कुमार के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स एक्टर संग अपनी पुरानी यादों को साझा कर रहे हैं. सिंगर लता मंगेशकर दिलीप कुमार को भाई मानती थीं. भाई के दुनिया से रुखसत होने से लता मंगेशकर बेहद दुखी हैं.

Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर लता मंगेशकर ने जताया दुख
लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार संग अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में लता दिलीप कुमार को राखी बांधते हुए नजर आईं. ये फोटो बेहद खूबसूरत है, जो कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. राखी बांधते हुए लता मुस्कुरा रही हैं, वहीं दिलीप कुमार भी बहन से राखी बंधवाते हुए खुश नजर आए. दूसरी फोटो में दिलीप कुमार लता को पैंपर करते हुए या उन्हें सराहते हुए नजर आते हैं. तीसरी फोटो एक कोलाज फोटो है. जिसमें दिलीप कुमार और लता का बॉन्ड साफ नजर आता है. तस्वीर में सायरा बानो भी दिखाई देती हैं. इन पलों को देख ये महसूस होता है कि दिलीप कुमार के जाने से लता की जिंदगी में कितना खालीपन आया होगा.

दिलीप कुमार को याद करते हुए लता ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़ कर चले गए. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. 

Advertisement

LIVE: घर पहुंचा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने पहुंच रहे सितारे

दूसरे ट्वीट में लता मंगेशकर लिखती हैं- यूसुफ़ भाई पिछले कई सालों से बीमार थे, किसी को पहचान नहीं पाते थे. ऐसे वक़्त में सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है. उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था. ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूं और यूसुफ़ भाई की आत्मा को शान्ति मिले ये दुआ करती हूं.

मदर इंडिया ठुकराने, सायरा-मधुबाला से मोहब्बत, दिलीप साहब के कुछ अनसुने किस्से

दिलीप कुमार के निधन पर फिल्मों हस्तियां ही नहीं बल्कि राजनीतिक शख्सियतों ने भी शोक जताया है. पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार के निधन से उनके फैंस और प्रशंसक दुखी हैं. ये दिलीप कुमार की शख्सियत ही थी कि देश ही नहीं दुनिया के सिनेप्रेमी इस भारतीय कलाकार के जाने से शोकाकुल में हैं.

Advertisement
Advertisement