दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने सिंगिंग की दुनिया को नए आयाम दिए. इंडस्ट्री के शोमैन राजकपूर की फिल्मों में लता ने कई गाने गाए. बिना लता के गानों के राज कपूर की फिल्में पूरी ही नहीं होती थी. लेकिन एक समय ऐसा था जब राजकपूर और लता मंगेशकर के बीच झगड़ा हो गया था और लता ने उनकी फिल्मों में गाने से मना कर दिया था. लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. क्या था राज साहब से जुड़ा ये किस्सा आइए जानते हैं...
जब राज कपूर संग हुई लता मंगेशकर की लड़ाई
आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में लता मंगेशकर ने बताया था- 'राजकपूर संग मेरा रॉयल्टी को लेकर झगड़ा हुआ था. मैंने उन्हें कहा था कि मैं रॉयल्टी लेती हूं. तो इस पर राज कपूर ने कहा था कि हम रॉयल्टी नहीं देते. फिर मैंने कहा कि मैं तो लेती हूं. किसी प्रोड्यूसर का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने मुझे रॉयल्टी दी थी. तो इस पर वो बोले आप राज कपूर से उनकी तुलना कर रही हो. मैं राज कपूर हूं.'
लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें
'इस पर मैंने कहा मैं यहां बिजनेस करने नहीं आई हूं. मैं गाने आई हूं. मेरे लिए वो भी उतने ही बड़े हैं जितने आप. मैं भी लता मंगेशकर हूं. और मैंने ये तय किया है कि मैं रॉयल्टी लूंगी. तो उन्होंने कहा मैं नहीं दूंगा. फिर मैंने कहा कि आप झगड़ा क्यों कर रहे हैं. हम दोनों एक-दूसरे को नमस्ते करते हैं. मैं आपके गाने नहीं गाऊंगी. आप किसी और से गाना गवा लीजिए. फिर उन्होंने दो-एक फिल्म की लेकिन बात नहीं जमी. फिर वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझे रॉयल्टी दी.'
पतली आवाज की वजह से हुईं रिजेक्ट, 8 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग, फिर कैसे सुरों की मल्लिका बनीं
लता ने आगे कहा- 'राजकपूर को गाने की समझ थी. जब वो गाने को कहते थे तो जितना मैं उन्हें सही गाकर देती थी, शायद उनको कोई और गाकर नहीं देता था. फिल्म बॉबी के वक्त आकर उन्होंने मुझे कहा कि आप गाइए.'