एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को जनता का मिक्स रिस्पॉन्स मिला है. कुछ अलग करने के लिए अक्षय की तारीफ तो हो रही है, लेकिन कमजोर कहानी की वजह से सभी निराश हैं. लेकिन इस समय एंटरेटेनमेंट सेक्टर का भी एक तबका काफी परेशान है. हालत ऐसी हो गई है कि कई जगहों पर ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों के पायरेटेड वर्जन थिएटर में दिखाए जा रहे हैं.
अक्षय की लक्ष्मी थिएटर में दिखाई जा रही?
ताजा मामला अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी से ही जुड़ा हुआ है. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि लक्ष्मी को कई छोटे शहरों में सिंगल स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है. ओटीटी के दौर में भी पाइरेसी का सहारा लेना कई लोगों को हैरान कर सकता है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से सिंगल स्क्रीन सिनेमा की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. फिल्में रिलीज हो नहीं रही हैं और पैसे कहीं से आते नहीं दिख रहे. कहा जा रहा है कि इसी वजह से कुछ फिल्मों के पायरेटेड वर्जन दिखाए जा रहे हैं.
Cinema distribution rights of ‘Laxmii’ have not been sold as it released only on Disney+ Hotstar streaming platform,but here’s proof of my story on blatant piracy of the Akshay Kumar starrer. @Disney @disneyplus @DisneyStudios @WaltDisneyCo @akshaykumar https://t.co/ZmlsbDNAD6 pic.twitter.com/sRBN36cgwu
— Komal Nahta (@KomalNahta) November 21, 2020
क्या है पूरा मामला?
लक्ष्मी को लेकर कोमल नाहटा ने स्पष्ट बताया है कि इसके राइट किसी भी सिनेमा को नहीं बेचे गए हैं, सिर्फ ओटीटी पर भी फिल्म को दिखाने की मंजूरी है. ऐसे में अगर फिल्म को थिएटर में दिखाया जा रहा है, तो ये एक गंभीर मुद्दा है. वैसे कोमल नहाटा मानते हैं कि इस समय किसी पर दोष मढ़ने के बजाय लॉकडाउन की वजह से पैदा हुई इस मुश्किल का सामना करने की जरूरत है. वे कहते हैं- हम सिर्फ मल्टीप्लेक्स की बात करते हैं. लेकिन कई ऐसे सिंगल स्क्रीन सिनेमा हैं जिनके लिए अब जीने या मरने वाली स्थिति आ गई है. जो वो कर रहे हैं वो गलत है, लेकिन वे फिर भी ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
वैसे हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरज पे मंगल भारी को जरूर थिएटर में रिलीज किया गया था. लेकिन कोरोना काल की वजह से दर्शक थिएटर से नदारद ही दिखे. ऐसे में मेकर्स को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, और मल्टीप्लेक्स वाले की भी कमाई नहीं हो पा रही है. अब दिसंबर में कियारा आडवाणी की इंदू की जवानी भी थिएटर रिलीज के लिए तैयार है.