अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब कुछ दिनों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. ये बात अलग है कि लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर राजनीति भी हो रही है, लेकिन अगर उस पहलू को नजरअंदाज कर दें, तो पता चलता है कि अक्षय की इस खास फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय के लुक से लेकर गानों तक, सबकुछ ट्रेंड कर रहा है.
अक्षय कुमार को दिखे भूत?
लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर कॉमेडी है, जहां पर लोगों को डरा-डरा कर हंसाया जाएगा. फिल्म में अक्षय के अंदर एक भूत घुस आता है जो बाद में खूब बवाल काटता है. इस फिल्म को लेकर अक्षय ने मनीष पॉल से बातचीत की थी. उस इंटरव्यू में अक्षय ने कई दिलचस्प किस्से बताए थे. मनीष पॉल ने अक्षय से ये भी पूछा था अगर शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ भूतिया जैसा महसूस हुआ हो. अगर उन्होंने शूटिंग के दौरान भूत देखे हों. अब जितना मजेदार ये सवाल था, उससे ज्यादा मजेदार अक्षय का जवाब रहा.
अक्षय ने मनीष पॉल की चुटकी लेते हुए कह दिया कि हां उन्हें कुछ अजीब तो लगा था. उन्होंने बताया- हमे एक खाली ग्राउंड में शूटिंग करनी थी. तो हम लोगों ने मड आयलैंड में शूटिंग करने का फैसला किया. लेकिन वहां पर कुछ अजीब-अजीब होने लगा. कभी बारिश हुई, कभी शॉट सर्किट हो गया. इस वजह से हमे शूटिंग की जगह ही बदलनी पड़ गई. जब मनीष इस बात पर भरोसा करने ही वाले थे, अक्षय ने हंसते हुए इसे एक मजाक बता दिया. उन्होंने कहा- ऐसा कुछ तो हुआ ही नहीं था. अक्षय का ये मजाकिया अंदाज सभी को हंसने पर मजबूर कर गया.
लक्ष्मी बॉम्ब की बात करें तो फिल्म में अक्षय संग कियारा आडवाणी भी काम कर रही हैं. उनकी अक्षय संग केमिस्ट्री पसंद की जा रही है और उनका गाना बुर्ज खलीफा भी हिट हो गया है.