अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म 9 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं. फिल्म से अक्षय का लुक भी जबरदस्त बज क्रिएट कर रहा है. अब अक्षय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अक्षय ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में अक्षय कुमार और मनीष पॉल एक साथ बैठे दिख रहे हैं. मनीष बोलते हैं अक्षय पाजी आप कहां से आ गए. तो इस पर अक्षय बोलते हैं लक्ष्मी कहीं भी आ सकती है. कैसे भी आ सकती है. कहीं से भी आ सकती है. इसके बाद अक्षय कुमार गायब हो जाते हैं. मनीष उन्हें ढूंढते हैं. और कहते हैं कि मैं इतनी देर से किससे बात कर रहा था...
अक्षय कुमार ने लिखा- मनीष, इतना कंफ्यूज होने की बात नहीं है. तू मुझसे ही बात कर रहा था. या शायद कोई और भी था वहां? कल पता चलेगा. #LaxmmiBomb #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex #YehDiwaliLaxmmiBombWali!
Maniesh... itna confuse hone ki baat hi nahi hai. Tu mujhse hi baat kar raha tha....ya shayad koi aur bhi tha wahan?
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2020
Kal pata chalega..stay tuned! #LaxmmiBomb #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex #YehDiwaliLaxmmiBombWali!💥 @ManishPaul03 pic.twitter.com/z7R69d1g5L
बता दें कि इन दिनों फिल्म विवादों में भी घिरी हुई है. पूरे देश में कई संगठन इस समय इस फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं. किसी को फिल्म के टाइटल से तकलीफ है तो किसी को फिल्म का कंटेट भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला लग रहा है.
राष्ट्रीय हिंदू सेना की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग की गई है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.