scorecardresearch
 

लक्ष्मी बनकर अक्षय कुमार ने मनीष पॉल को डराया, बोले- लक्ष्मी कहीं से भी आ सकती है

वीडियो में अक्षय कुमार और मनीष पॉल एक साथ बैठे दिख रहे हैं. मनीष बोलते हैं अक्षय पाजी आप कहां से आ गए. तो इस पर अक्षय बोलते हैं लक्ष्मी कहीं भी आ सकती है. कैसे भी आ सकती है. कहीं से भी आ सकती है.

Advertisement
X
लक्ष्मी बॉम्ब
लक्ष्मी बॉम्ब

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म 9 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं. फिल्म से अक्षय का लुक भी जबरदस्त बज क्रिएट कर रहा है. अब अक्षय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement

अक्षय ने शेयर किया वीडियो 
वीडियो में अक्षय कुमार और मनीष पॉल एक साथ बैठे दिख रहे हैं. मनीष बोलते हैं अक्षय पाजी आप कहां से आ गए. तो इस पर अक्षय बोलते हैं लक्ष्मी कहीं भी आ सकती है. कैसे भी आ सकती है. कहीं से भी आ सकती है. इसके बाद अक्षय कुमार गायब हो जाते हैं. मनीष उन्हें ढूंढते हैं. और कहते हैं कि मैं इतनी देर से किससे बात कर रहा था...

अक्षय कुमार ने लिखा- मनीष, इतना कंफ्यूज होने की बात नहीं है. तू मुझसे ही बात कर रहा था. या शायद कोई और भी था वहां? कल पता चलेगा. #LaxmmiBomb #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex #YehDiwaliLaxmmiBombWali!

बता दें कि इन दिनों फिल्म विवादों में भी घिरी हुई है. पूरे देश में कई संगठन इस समय इस फिल्म को बैन करने की मांग उठा रहे हैं. किसी को फिल्म के टाइटल से तकलीफ है तो किसी को फिल्म का कंटेट भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला लग रहा है.  

Advertisement

राष्ट्रीय हिंदू सेना की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख लक्ष्मी बॉम्ब को बैन करने की मांग की गई है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement