scorecardresearch
 

Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

कुछ समय पहले खबरें थीं कि किम शर्मा टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. दोनों को मुंबई में साथ स्पॉट भी किया गया. इसके अलावा दोनों गोवा वेकेशन पर भी साथ गए थे. दोनों की मशी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थी.

Advertisement
X
किम शर्मा
किम शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिएंडर पेस ने किया किम शर्मा को किस
  • क्रिसमस कर रहे साथ सेलिब्रेट

एक्ट्रेस किम शर्मा फिल्मों से भले ही दूर हैं, लेक‍िन खबरों में वह किसी न किसी वजह से बनी रहती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर किम शर्मा ने परिवार संग लंच करते हुए फोटोज शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिएंडर पेस के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें टेनिस स्टार एक्ट्रेस को गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही क्रिसमस के मौके को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

फोटो हो रही वायरल
कुछ समय पहले खबरें थीं कि किम शर्मा टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. दोनों को मुंबई में साथ स्पॉट भी किया गया. इसके अलावा दोनों गोवा वेकेशन पर भी साथ गए थे. दोनों की मशी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. हालांकि, दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप की बात पर चुप्पी साधी हुई है. किम शर्मा के अफेयर की चर्चा एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ थी. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. तभी से किम सिंगल थीं. हालांकि, खबरों के मुताबिक अब यह लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. 

लिएंडर पेस ने किया किम शर्मा को किस

बता दें लिएंडर पेस की शादी 2017 में रिया पिल्लई से हुई थी. लेक‍िन कुछ समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. किम शर्मा को फिल्म मोहब्बतें से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने तुम से अच्छा कौन है, टॉम डिक एंड हैरी, जिंदगी रॉक्स, मनी है तो हनी है आद‍ि फिल्मों में काम किया, लेक‍िन फिल्मों में किम की किस्मत नहीं चमक पाई. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड Leander Paes के साथ गोल्डन टेंपल पहुंची Kim Sharma, फोटो शेयर का लिखा blessed

स्पोर्ट्स और ग्लैमर का याराना कोई पुराना नहीं है. कई सारे ऐसे कपल्स रहे हैं जिनमें पार्टनर्स अलग-अलग फील्ड के हैं. खासकर क्रिकेट और बॉलीवुड की दोस्ती का तो कई जवाब नहीं. मगर अब सिर्फ क्रिकेट नहीं अन्य स्पोर्ट्स के प्लेयर्स के भी बॉलीवुड लव कनेक्शन सामने आ रहे हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने क्रिकेटर्स से शादी रचाई है और वे सभी लाइफ में बेहद खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement