फिल्म 'ब्रेकप्वॉइंट' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है, जिसका जल्द ही ज़ी5 पर प्रीमियर होगा. सभी उपलब्धियों के अलावा उनका सफर और सबसे सफल युगल टीम के रूप में उनका सफरनामा, इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा. लिएंडर पेस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और टेनिस से जुड़ा एक जाना-माना नाम है. उनकी प्रशंसा सभी के लिए एक प्रसिद्ध तथ्य है, लेकिन जो बात अनकही रह गई वह थी महेश भूपति के साथ उनका 'ब्रेकप्वॉइंट' जो खुद एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी हैं.
पोस्टर हुआ रिलीज
यह टेनिस डबल जोड़ी भारत का गौरव थी और उनका ब्रोमांस कुछ ऐसा था, जिसके बारे में दुनिया भर में सभी ने प्रशंसा की थी. पेस और भूपति ने प्रत्येक ने अपने करियर में 8 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जबकि कई वर्षों तक टेनिस सर्किट पर प्रमुख नाम रहे हैं. वह भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं जो इस खेल को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में सफल रहे हैं.
लिएंडर और महेश वर्ष 1999 में सभी चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली पहली युगल टीम थी. ऐसा कारनामा 1952 के बाद पहली बार हो रहा था, लेकिन फिर किस बात ने उन्हें अलग कर दिया? ज़ी5 की जल्द आने वाली सीरीज 'ब्रेकप्वॉइंट' में इन सभी का खुलासा किया जाएगा.
किम शर्मा ने लिएंडर पेस संग अपने रिलेशन को किया इंस्टा ऑफिशियल, फैंस बोले 'रब ने बना दी जोड़ी'
अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने एक बयान में कहा, 'महेश भूपति और लिएंडर जैसे आइकन के साथ काम करना अद्भुत रहा है और उनकी अनकही कहानी को पर्दे पर लाना एक ऐसी चीज है जिसे हम हमेशा संजो कर रखेंगे.