scorecardresearch
 

Liger Box Office Collection Day 3: 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी 'लाइगर'! नहीं चला विजय देवरकोंडा का जादू

लाइगर की रिलीज से पहले दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. हर किसी को ऐसी उम्मीद थी कि लाइगर बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की नई क्रांति लेकर आएगी. हालांकि, लाइगर के निगेटिव वर्ड माउथ का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठंडी पड़ती दिख रही है.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा

Liger Box Office Collection: साउथ सिनेमा के हैंडसम हंक एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. लाइगर की रिलीज से पहले दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. हर किसी को ऐसी उम्मीद थी की लाइगर बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की नई क्रांति लेकर आएगी. लेकिन अफसोस रियलिटी इससे बहुत अलग है. 

Advertisement

नहीं चला लाइगर का जादू

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर को फैंस का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. किसी को फिल्म अच्छी लगी, लेकिन कई लोगों ने फिल्म को लेकर काफी ज्यादा निगेटिव रिव्यू दिए हैं. लाइगर के निगेटिव वर्ड माउथ का असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. लाइगर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीसरे दिन ही ठंडी पड़ती हुई नजर आ रही है. 

तीसरे दिन कैसी रही फिल्म की कमाई?

विजय देवरकोंडा की फिल्म के तीसरे दिन क़ा कलेक्शन भी सामने आ गया है. लाइगर के तीसरे दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनालिस्ट Ramesh Bala के मुताबिक, लाइगर ने रिलीज के तीसरे दिन हिंदी बेल्ट में 4.50 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. लाइगर की खराब कमाई देखकर अब इस फिल्म से भी उम्मीदें टूटती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि फिल्म यूपी और बिहार बेल्ट में अच्छा कर रही है. 

Advertisement

 

ओपनिंग डे पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 33.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फ्राइडे को फिल्म ने महज 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन में निराश करने वाला है. अब फैंस को संडे से उम्मीदें हैं. हो सकता है कि संडे कि छुट्टी का लाइगर को फायदा मिले और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करके दिखा दे. 

लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. अनन्या पांडे फिल्म की लीड हीरोइन हैं. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन ने भी लाइगर में कैमियो किया है. फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसे तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है.  

 

Advertisement
Advertisement