विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स भी सामने आ गए हैं.
डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की 'लाइगर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें विजय देवरकोंडा ने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई है. विजय का किरदार लाइगर बॉक्सिंग में भले ही चैंपियन है, लेकिन जुबान से लड़खड़ाता है. उसे हकलाने की दिक्कत है. फिल्म में अनन्या पांडे, लाइगर की प्रेमिका तान्या के रोल में हैं. इस फिल्म के साथ विजय देवरकोंडा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
कैसी रही लाइगर की कमाई?
फिल्म 'लाइगर' से उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को दूर करेगी. विजय देवरकोंडा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए माना जा रहा था कि पूरे भारत में यह फिल्म छा जाने वाली है. इसे 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ेगी और नए बनाएगी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. तो वहीं दर्शकों ने इसे काफी निगेटिव रिएक्शन दिया है. इस मिक्स्ड रिएक्शन के चलते फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर असर पड़ना लाजमी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में इस फिल्म ने पहले दिन 33.12 करोड़ की कमाई कर ली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सभी भाषाओं में इस फिल्म ने 21 से 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले 27-29 करोड़ रुपये की उम्मीद की जा रही थी. बताया जा रहा है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की है.
#Liger :
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) August 26, 2022
Great Morning but a barrage of targeted negativity surrounding it has impacted numbers from afternoon. What looked like a Very Good opening day in the morning turned out to be just Ordinary compared to high costs. Early morning verdicts from USA are damaging Industry. pic.twitter.com/bdPPKt9uUc
ऐसी रही थी एडवांस बुकिंग
फिल्म 'लाइगर' के हिंदी वर्जन को किन्हीं कारणों की वजह से देर से रिलीज किया गया था. इसके बढ़िया प्रमोशन की वजह से इसे बढ़िया एडवांस बुकिंग भी मिली थी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नेशनल सिनेमा चेन्स में 'लाइगर' ने शुक्रवार के लिए 16 हजार टिकट बेचे हैं. वहीं ओपनिंग डे के लिए एक करोड़ से कुछ कम एडवांस बुकिंग फिल्म की हुई थी. फिल्म के हिंदी वर्जन की एडवांस बुकिंग 80 लाख रुपये बताई जा रही है. विदेश में भी ठीकठाक ओपनिंग इसे मिल गई है.
#Liger USA gross $500K+ and counting 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 25, 2022
Overseas by @sarigamacinemas #PuriJagannadh @TheDeverakonda @ananyapandayy @MikeTyson @PuriConnects @DharmaMovies @PharsFilm pic.twitter.com/YnU8tBzp9k
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि 'लाइगर' सिंगल स्क्रीन ऑडियंस के हिसाब की फिल्म है. वो दर्शक जो सिनेमा हॉल में बिना बुकिंग के जाकर एन्जॉय करते हैं. ऐसे में अगर सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को ये फिल्म खास पसंद नहीं आई. तो मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है. कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म को जबरदस्ती टारगेट किया जा रहा है. इसी के चलती ओपनिंग डे पर सुबह अच्छी ओपनिंग के बाद दोपहर में इसकी कमाई में गिरावट देखी गई थी. अब आगे क्या होता है यह तो समय ही बताएगा.
विजय देवरकोंडा स्टारर 'लाइगर' में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन ने फिल्म में कैमियो किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.