सोशल मीडिया पर #Boycottbollywood जमकर ट्रेंड कर रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो भी फिल्म रिलीज हो रही है, बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. आमिर खान और करीना कपूर खान तक की फिल्म को दर्शकों ने बायकॉट किया है. कई दिनों तक #BoycottLaalSinghChaddha सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ है. यहां तक कि अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' को तक टारगेट किया गया. ट्विटर पर कई दिनों तक #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हुआ.
अब ऑडियन्स दो और फिल्मों को टारगेट करने में जुटी हुई है. ये हैं विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा'. इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. देखा जाए तो कहीं न कहीं इस बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड की वजह से भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. इसके पीछे और क्या वजह हो सकती है, जिसमें बॉलीवुड का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे ही गिरता नजर आ रहा है. ट्रेड एनालिस्ट की इसपर राय क्या है, आइए जानते हैं...
ट्रेड एनालिस्ट ने कही यह बात
फिल्म एक्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी से जब पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्मों का इस तरह बायकॉट होना और थिएटर्स में इनका परफॉर्म न करना, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, इसपर बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में उन्होंने बताया कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि फिल्मों पर कुछ तो असर इसका पड़ ही रहा है. मेरे हिसाब से इस तरह के सोशल मीडिया ट्रेंड्स फिल्म पर बुरा असर जरूर डालते हैं. 5-10 फीसदी असर पड़ता है. देखा जाए तो एक वजह यह भी हो सकती है कि हम फिल्म को उस तरह से नहीं बना रहे हैं, जैसा बनाना चाहिए. ऑडियन्स का समय और पैसा दोनों ही मायने रखता है. हमने जब-जब फिल्मों में कुछ कहानी और मसाला डाला है तो ऑडियन्स ने देखा है. इसमें 'भूल भुलैया 2', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' इनमें से कुछ नाम हैं.
सोशल मीडिया पर 'लाइगर' और 'विक्रम वेधा' को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. इसपर अक्षय ने कहा कि अगर फिल्म सॉलिड है तो इन चीजों का उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा. लोग थिएटर्स में आएंगे और फिल्म देखेंगे. कमाई अच्छी होगी. लोग केवल एक अच्छा मनोरंजन देख रहे हैं. वह अच्छा मनोरंजन चाहते भी हैं. केवल 'लाइगर' ही नहीं, हर फिल्म में एक अच्छी कहानी देखना चाहते हैं. अगर फिल्म सॉलिड होगी तो किसी भी तरह की निगेटिविटी या ट्रोलिंग उस फिल्म पर अपना असर नहीं डाल पाएगी.