scorecardresearch
 

डिलीवरी से पहले लीजा हेडन ने खरीदा नया घर, ये है खासियत

फोटो में लीजा के नए घर के बेहतरीन इंटीर‍ियर्स देखे जा सकते हैं. लाइट शेड, मार्बल डेकोरेशन, व्हाइट फर्नीचर, मिरर, किचन, लैंप समेत घर के लगभग सभी कोनों में लीजा ने व्हाइट इफेक्ट रखने की कोश‍िश की है. यहां तक क‍ि लीजा के बेडशीट्स और पिलो कवर भी व्हाइट शेड में हैं.

Advertisement
X
लीजा हेडन
लीजा हेडन

एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. तीसरी बार मां बनने के इस नए अनुभव से पहले लीजा ने अपने नए घर के बारे में फैंस को बताया है. लीजा ने अपने नए घर के हर कोने की झलक शेयर करते हुए इसके इंटीर‍ियर्स दिखाए हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि इस घर को बनाने के लिए उन्होंने कहां से आइड‍िया इकट्ठे किए और इसे आकार दिया. 

Advertisement

लीजा ने फोटो शेयर कर लिखा- 'नए घर का निरीक्षण...घर तैयार करना एक सफर जैसा है...काफी समय तक कई आईड‍ियाज, वाइब्स, मैगजीन्स और इंस्टा अकाउंट्स में अपनी पसंद को ढूंढा. कभी कभी मुझे अपनी पसंद में तेजी से बदलाव नजर आता है और मैं हमारे इंटीर‍ियर डिजाइनर को कॉल करती हूं- ओह सॉरी मुझे वो अब पसंद नहीं आया, चलो कुछ और देखते हैं...खैर, मुझे लगता है कि अब हम उस स्टाइल/एहसास के करीब आ रहे हैं जो कि बहुत समय तक चलेगा.'. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

घर में नजर आता व्हाइट शेड के प्रत‍ि लीजा का प्यार  

फोटो में लीजा के नए घर के बेहतरीन इंटीर‍ियर्स देखे जा सकते हैं. लाइट शेड, मार्बल डेकोरेशन, व्हाइट फर्नीचर, मिरर, किचन, लैंप समेत घर के लगभग सभी कोनों में लीजा ने व्हाइट इफेक्ट रखने की कोश‍िश की है. यहां तक क‍ि लीजा के बेडशीट्स और पिलो कवर भी व्हाइट शेड में हैं. सफेद रंग से लीजा का प्यार उनके हॉन्ग कॉन्ग स्थ‍ित दूसरे घर में भी नजर आ चुका है. व्हाइट वाल्स, व्हाइट कॉन्ट्रांस्ट करते वुडेन फर्नाचर, वुडेन फ्लोर‍िंग, बेडसाइड व्हाइट पैनल, व्हाइट लीनेन बेडशेट, ब्लैंकेट सब कुछ उजले रंग का था.   

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lisa Lalvani (@lisahaydon)

मालूम हो लीजा तीसरी बार मां बनने वाली हैं. इस वक्त वे प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी बिग बेली फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर कर मजेदार कैप्शन दिया था. उन्होंने लिखा था- 'कभी कभी मुझे पता नहीं चलता है कि बेबी कितना बड़ा हो रहा है और क्रॉसंट/प‍िज्जा कितने बड़े हो रहे हैं'.   


 

Advertisement
Advertisement