scorecardresearch
 

Prince Narula की दीवानी हुईं Azma Fallah, सुनाई शायरी, बोलीं- मैरिड मैन का चार्म अलग होता है

प्रिंस नरूला को नोरा फतेही के नाम के ताने देने वाली अजमा को उन्हीं से प्यार हो गया है. अजमा, प्रिंस के प्यार में पागल हो गईं हैं. शो के प्रोमो में अजमा, मुनव्वर फारूकी से कहती दिख रही हैं कि मैरिड मैन का चार्म ही कुछ अलग होता है. ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर प्रिंस नरूला और अजमा फल्लाह का यह नया वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement
X
प्रिंस नरूला, अजमा फल्लाह
प्रिंस नरूला, अजमा फल्लाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजमा को प्रिंस पर क्रश
  • पहले प्रिंस से हुई थी लड़ाई
  • अजमा ने शायरी में किया इजहार

कंगना रनौत का रियलिटी शो 'लॉकअप' काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में कंटेटस्टेंट्स को काफी ड्रामा करते देखा जाता है. अब शो में दिलचस्प मोड़ आ रहा है. इन दिनों लॉकअप में मैरिड मैन प्रिंस नरूला का चार्म देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले अंजलि अरोड़ा और सायशा शिंदे को मुनव्वर फारुकी पर दिल हारते देखा गया था. तो वहीं इन दिनों अजमा फल्लाह, प्रिंस नरूला के प्यार में पागल हो गई है.

Advertisement

प्रिंस पर फिदा अजमा

शो के नए प्रोमो में अजमा को प्रिंस के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. प्रिंस नरूला को नोरा फतेही के नाम के ताने देने वाली अजमा को उन्हीं से प्यार हो गया है. अजमा, प्रिंस के प्यार में पागल हो गईं हैं. शो के प्रोमो में अजमा, मुनव्वर फारूकी से कहती दिख रही हैं कि मैरिड मैन का चार्म ही कुछ अलग होता है. ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर प्रिंस नरूला और अजमा फल्लाह का यह नया वीडियो शेयर किया है. 

ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद Will Smith की शादी में तनाव, पत्नी Jada Pinkett से लेंगे तलाक?

इस वीडियो में दोनों को ब्लश करते देखा जा सकता है. प्रिंस, अजमा को बच्ची समझ रहे हैं, तो वहीं अजमा प्रिंस को अपना क्रश बता रही हैं. वीडियो में अजमा कहती हैं कि प्रिंस नरूला उन्हें बहुत हैंडसम लग रहे हैं. अजमा, मुनव्वर फारूकी से कहती हैं, 'वो मेरा क्रश बन गया है.' इसपर मुनव्वर उन्हें याद दिलाते हैं कि प्रिंस शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी युविका चौधरी हैं. लेकिन आजमा नहीं सुनतीं और कहती हैं कि मैरिड मैन के अंदर अलग टाइप का चार्म होता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

Shocking! सरोगेसी में Amrita Rao के बच्चे की हुई थी मौत, मां बनने के लिए 4 साल किया संघर्ष, फिर...

इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो में अजमा फल्लाह प्रिंस नरूला से अपने प्यार का इजहार भी कर रही हैं. अजमा कहती हैं, 'सुनो ना प्रिंस, मेरी अजीब सी बंदिश है आपकी मोहब्बत की. ना आपने कभी कैद किया ना मैं कभी आजाद हुई.' इस बात को सुनकर प्रिंस उन्हें गले लगाते हैं. वैसे फैंस को भी अजमा का यह अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि प्रिंस की वाइफ युविका चौधरी शो में आई तो अजमा की वाट लग जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement