कंगना रनौत की जेल में प्यार की हवाएं चलने लगी हैं. लॉक अप के दो मोस्ट फेमस कैदी मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा की दोस्ती हर गुजरते दिन के साथ गहरी हो रही है. दोनों ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही स्पेंड करते हैं. मुनव्वर और अंजलि की बढ़ती नजदीकियां अब उनकी फ्रेंड पूनम पांडे और सायशा शिंदे को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं.
अंजलि पर क्यों फूटा पूनम पांडे का गुस्सा?
मुनव्वर और अंजलि की बढ़ती नजदीकियों से तंग आकर पूनम पांडे ने गुस्से में सायशा से कहा- कोविड के टाइम पर चार रील्स बनाकर ये बंदी ( अंजलि अरोड़ा) हिट हुई है. मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. मैंने उससे ईमानदारी के साथ दोस्ती की थी. लेकिन अब में दुआ करूंगी की ऐसी दोस्त दुश्मन को भी ना मिले.
Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल?
पूनम ने अपनी भड़ास निकालते हुए आगे कहा- मैं बीते दिन उसे गले लगा रही थी, जब उसे अपनी फैमिली की याद आ रही थी और मुनव्वर उसे बचाए जा रहा है. अपनी शादी छिपाकर यहां पर 21 साल की लड़की को पटा रहा है.
पूनम ने सायशा से आगे कहा- यही सच है, इसलिए वो तुम्हें रोक रहा है. तुम्हें अपनी आंखें खोलनी चाहिए. तुम्हारे लिए ना मुनव्वर है और ना अंजलि. इस लड़की का बाहर बॉयफ्रेंड है और फिर भी यह यहां पर ये सब हरकतें कर रही है. कम से कम में इतनी गिरी हुई नहीं हूं, जो शो में इसलिए दोस्त बनाए, ताकि उन्हें लोग बचा सकें.
Shanaya Kapoor ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, दोस्त के बर्थडे बैश में की पूल पार्टी
मुनव्वर बाद में सायशा और पूनम से बात करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन वो दोनों इनकार कर देती है. पूनम और सायशा मुनव्वर को उन्हें गेम में धोखा देने के लिए फटकार भी लगाती हैं. पूनम और सायशा मुनव्वर से कहती हैं कि वो सिर्फ अंजलि की बातों को ही सीरियसली लेते हैं.
शादीशुदा हैं मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी शादीशुदा है. कॉमेडियन ने जजमेंट एपिसोड में इस राज से पर्दा उठाया था. मुनव्वर की शादी के बारे में जानकर कंटेस्टेंट्स समेत सभी फैंस भी हैरान रह गए थे. मुनव्वर ने ये भी बताया था कि वो 1.5 साल से अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे हैं. मुनव्वर ने यह भी खुलासा किया था कि उनका एक बेटा भी है. ऐसे में अब शादीशुदा होने के बाद भी अंजलि संग मुनव्वर की दोस्ती उनके दोस्तों को पसंद नहीं आ रही हैं.