देशभर में आज चुनावी माहौल है. लोकसभा चुनाव में किसकी होगी जीत- कौन चखेगा हार का स्वाद, ये फैसला जल्द ही आ जाएगा. लेकिन मथुरा लोकसभा सीट से कैंडीडेट हेमा मालिनी इस बात से बेहद आश्वस्त हैं कि उनकी ही जीत होगी. हेमा ने कहा कि उनके साथ भगवान कृष्णा का आशीर्वाद है.
मथुरा के लिए तत्पर हेमा
हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछली बार भी जीत दर्ज की थी. इस बार भी वोटो की गिनतियों में हेमा सुबह से आगे चल रही थीं. अपनी जीत पर भरोसा जताते हुए हेमा ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा था कि उन्हें विश्वास है कि जीत BJP की ही होगी.
हेमा ने कहा- भगवान की कृपा, श्रीकृष्णा की कृपा से हम जीत रहे हैं. जीतने के बाद ये पूरा मथुरा, वृंदावन, बृज के लिए जो करने का मैंने बोला हुआ था, वो मैं जरूर करूंगी. कहां से क्या टूरिज्म अच्छा हो सकता है. बढ़िया बने. ये सब डेवलप्मेंट करना चाहूंगी.
हेमा ने लगाई हैट्रिक
उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की. करीब 2 लाख 93 हजार वोटों के साथ उन्होंने अपने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को हराया है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. मथुरा लोकसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस से मुकेश धांगर दूसरे नंबर पर रहे. मथुरा में इस बार 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि 2019 में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मथुरा से हेमा ने दो बार जीत दर्ज की है. इस बार एक्ट्रेस हैट्रिक लगाने को तैयार दिख रही हैं. 2019 में हेमा मालिनी को 6,71,293 वोट मिले थे.
हेमा राजनीति के साथ-साथ शोबिज में भी एक्टिव हैं. वो कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करती हैं. वहीं फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस आखिरी बार शिमला मिर्ची फिल्म में नजर आई थीं. ये 2020 में रिलीज हुई थी.