हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों का देव यानी महादेव माना गया है. शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है महाशिवरात्रि. भगवान शिव की बारात गली-गली निकलती है. हर तरफ चहल-पहल रहती है. भक्त अपनी मस्ती में चूर नजर आते हैं. देश के कोने-कोने में भगवान शिव की आराधना होती है और महाशिवरात्रि के खास दिन में शिव का त्योहार मनाया जाता है. भगवान शिव के श्रद्धालु सिर्फ भारत में ही नहीं हैं बल्कि दुनियाभर के लोग शिव जी को मानते हैं. आइए महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के गाने सुनते हैं.
शिव कैलाशों के वासी (हंसराज रघुवंशी) - हंसराज रघुवंशी को भला कौन नहीं जानता है. अब तक शिव पर वे कई सारे गाने बना चुके हैं. मगर ये गाना फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आता है. इसकी लिरिक्स भी शानदार है. तेरे कैलाशों का अंत ना पाया, अंत-अनंत तेरी माया. भगवान शिव के इस गाने से ही हंसराज रघुवंशी को पहचान मिलनी शुरू हुई थी.
बम लहरी (कैलाश खेर)- कैलाश खेर ने भी कई सारे शिव सॉन्ग्स बनाए हैं. बम लहरी सॉन्ग ऐसा है जिसे वे कई सारे स्टेज पर परफॉर्म कर चुके हैं. फास्ट बीट्स पर भोलेनाथ का ये गाना आपको रिफ्रेश कर देगा.
बम लहरी(बनसी जोगी एंड पार्टी)- ये बम लहरी सॉन्ग कैलाश खेर से भी काफी पहले का है. इसे बनसी जोगी एंड पार्टी ने गाया है. गाना बड़ा है मगर इसकी स्टोरी आपको बांध कर रखेगी. ये गाना उस प्रकरण पर है जब पार्वती, भगवान शिव को शादी के लिए मनाती हैं मगर भगवान शिव शादी ना करने के बहाने बनाते नजर आते हैं.
शिव तांडव श्लोक (शंकर महादेवन)- रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्त्रोतम् को यूं तो कई सारे सिंगर्स ने गाया है. रमेश ओझा जी ने बहुत पहले इसे गाया था. इसके बाद शंकर महादेवन ने बहुत ही एंथुजियास्टिक अंदाज में गाने को गाया. गाना यूथ के बीच काफी पॉपुलर हुआ. साथ ही इसे जिम में भी लोग बजाना खूब पसंद करते हैं.
नमो नमो शंकरा (केदारनाथ)- केदारनाथ फिल्म की याद आती है तो अचानक ही सुशांत सिंह राजपूत का नाम सामने आ जाता है. अमित त्रिवेदी ने इस गाने को अपनी आवाज में अमर कर दिया. इसकी लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखी थी और इस गीत को सुशांत पर फिल्माया गया था. इस गाने की लोकेशन भी दिल छू लेती है.
आदि योगी (कैलाश खेर)- कैलाश खेर ये गाना कई बार परफॉर्म कर चुके हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी कैलाश ये गाना गा चुके हैं. ये गाना फैंस का फेवरेट है और शिव भक्त शायद ही कोई दिन ऐसा होता हो जब इस गाने को ना सुनते हों.
बोलो हर हर हर (शिवाय)- अजय देवगन की फिल्म शिवाय का ये गाना भी फैंस के बीच लोकप्रिय है. इसके विजुअल्स फैंस को काफी अट्रैक्ट करते हैं. बादशाह ने इस गाने को गाया है और इसे 200 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं.
बम भोले (लक्ष्मी)- अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी का ये गाना जब रिलीज हुआ था तो इतना वायरल नहीं हुआ था मगर धीरे-धीरे इस गाने की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. इसे 450 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कौन है वो (बाहुबली)- बाहुबली फिल्म के इस गाने को भला कौन भूल सकता है. उस सीन को भला कौन भूल सकता है जब बाहुबली फेम प्रभास ने अपने कंधे पर शिवलिंग उठाकर उसे बीच नदी में स्नान कराया था. बाहुबली का पराक्रम तो फिल्म में इस सीन से ही इस्टेबलिश कर दिया गया था.
शंकरा रे शंकरा (तान्हाजी)- तान्हाजी फिल्म में अजय देवगन ने अपने अभिनय से सभी को खूब इंप्रेस किया. अजय देवगन के इस गाने को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. फिल्म सुपरहिट रही थी और ये गाना भी.