लाउडस्पीकर विवाद पिछले कुछ समय से चर्चा में है. लाउडस्पीकर को लेकर तो बहस बहुत समय से चली आ रही है. अब एक बार फिर से लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हुआ है और लोग इसमें दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं. अब इस मौके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक फिल्म भी बना दी है. दरअसल फिल्म तो साल 2018 में ही बन गई थी लेकिन उस समय इसे इसलिए नहीं रिलीज किया गया था क्योंकि उस समय इस मामले को सेंस्टिव माना गया था. अब मगर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
29 अप्रैल को MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने लाउडस्पीकर के इश्यू पर फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस मूवी का नाम “Bhonga” है. फिल्म 2018 में ही बनकर तैयार हो गई थी. लेकिन सेंस्टिव टॉपिक की वजह से फिल्म को उस समय किसी भी प्रोडक्शन हाउस ने नहीं लिया. लेकिन इस मूवी को फिल्म फेस्टिवल्स में रिलीज किया गया था. यही नहीं इसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. एमएनसी के लीडर संदीप देशपांडे ने ट्वीट के जरिए ट्रेलर रिलीज किया और पूछा कि क्या भगवान तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए वाकई में लाउडस्पीकर की जरूरत पड़ती है.
https://t.co/OVUsd7Gbos
— Sandeep Deshpande (@SandeepDadarMNS) April 29, 2022
प्रार्थना देवापर्यंत पोहोचण्यासाठी खरंच भोंग्याची गरज असते? #भोंगा #Bhonga #३_मे_२०२२ #AmeyaKhopkar #SandeepDeshpande #ManigandanManjunathan #AmolKagne #ShivajiLotanPatil #ArunMahajan #मराठी #म #धर्म #प्रार्थना #Prayer #Religion
संदीप देशपांडे ने कहा- ''ये मूवी साल 2018 में बनकर तैयार हो गई थी लेकिन अब हमें फिल्म का थियेट्रिकल रिलीज राइट्स भी मिल गया है. फिल्म मौजूदा समय के हिसाब से रिलिवेंट है और इसे 3 मई को रिलीज किया जाएगा.'' MNS का कहना है कि ये एक सोशल इश्यू है और इस मूवी की वजह से इस मुद्दे के कई सारे दृष्टिकोण सामने आएंगे.
Kapil Sharma से क्यों बोले अनिल कपूर- 'तू घर में शादीशुदा है, बाहर कुंवारा'
एमएनएस ने चेताया
बता दें कि ये मूवी 3 मई को रिलीज की जा रही है और इसी दिन MNS ने स्टेट गवर्नमेंट को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उसने लाउडस्पीकर पर एक्शन नहीं लिया तो जो नतीजे सामने आएंगे उसकी जिम्मेदार MNS नहीं होगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को फैंस किस तरह से लेते हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों से मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं.