scorecardresearch
 

Love Sex Aur Dhokha 2 trailer: डिजिटल वर्ल्ड के डार्क साइड दिखाएगी 'लव सेक्स और धोखा 2', 19 अप्रैल को होगी रिलीज

यह ट्रेलर हमें दिखा रहा है कि फिल्म हमारे लिए किस तरह से गहरी काली डिजिटल दुनिया की असल और रोमांच से भरे सफर पर लेकर जाएगी. यह आज की युवाओं की हकीकत से जुड़ा हुआ है और उससे सभी को रूबरू करने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
लव सेक्स और धोखा 2 ट्रेलर
लव सेक्स और धोखा 2 ट्रेलर

एकता कपूर एक बार फिर डिजिटल की दुनिया के डार्क साइड से अपने फैन्स को रूबरू कराने के लिए आ रही हैं. फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैन्स भी इसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स दे रहे हैं. फिल्म की कहानी, पोस्टर्स से लेकर वीडियोज तक ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. 

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म के गाने और लीड एक्टर्स के इंट्रोडक्शन वीडियोज ने भी दर्शकों के बीच फिल्म के लिए एक सही माहौल बनाया है. ऐसे में, अब जब फिल्म अपने रिलीज के नजदीक आ रही है, तो मेकर्स ने 'लव सेक्स और धोखा 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह ट्रेलर हमें दिखा रहा है कि फिल्म हमारे लिए किस तरह से गहरी काली डिजिटल दुनिया की असल और रोमांच से भरे सफर पर लेकर जाएगी. यह आज की युवाओं की हकीकत से जुड़ा हुआ है और उससे सभी को रूबरू करने के लिए तैयार है.

रिलीज हुआ ट्रेलर
'लव सेक्स और धोखा 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और इसमें उम्मीद से कहीं ज्यादा देखने के लिए है. ट्रेलर की शुरुआत स्क्रीन पर सोशल मीडिया आइकन की भरमार से होती है जो आज की डिजिटल दुनिया की झलक पेश करता है. यह ट्रेलर एक बेबाक नजरिए के साथ आ रहा है, और सभी के सामने बेहद बोल्ड कहानी को रख रहा है. ट्रेलर में फिल्म की रॉ और सच्ची दुनिया सामने आती है जो आज के जमाने के बिंदास या फिर कहें तो डेयरिंग जनरेशन की जिंदगी पर नजदीक से रोशनी डालती है.

Advertisement

यह वह जनरेशन है जो हमेशा सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहने के साथ, शेयरिंग और स्ट्रीमिंग करता रहता है. दिबाकर बनर्जी ने 'लव सेक्स और धोखा 2' के ट्रेलर में डिजिटल दुनिया के क्लटर ब्रेकिंग हकीकत को बेहद खूबसूरती से पेश किया है. फिल्म की नई कास्ट ने परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह ने ट्रेलर में जान डाल दी है और यह सच में देखने लायक है. 'लव सेक्स और धोखा 2' का ट्रेलर अब आखिरकार रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद बिना किसी शक दर्शकों की निगाहें 19 अप्रैल 2024 पर रिलीज होने वाली फिल्म पर बने रहने वाली है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है. 'लव सेक्स और धोखा 2', जो प्रोड्यूस की गई है एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा, उसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement