भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लकी अली का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. म्यूजिशियन ने अपनी कला के माध्यम से लोगों तक भरपूर मनोरंजन परोसा है. चाहें एक्टिंग हो या म्यूजिक, या फिर लाइव कंसर्ट्स ही क्यों ना हो, लकी अली ने अपने हुनर से सभी को दीवाना बना दिया है. एक कहावत है कि सच्ची कला को छिपाया नहीं जा सकता. भले ही लकी अली लाइमलाइट में ज्यादा नजर नहीं आते और प्रोग्राम्स भी कम ही करते हैं, मगर उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर कहीं ना कहीं से वायरल हो जाते हैं और उनके फैन्स के चेहरे पर एक मुस्कान ला देते हैं. लकी का एक ऐसा ही वीडियों इन दिनों सोश मीडिया पर वायरल है.
कुछ दिन पहले की ही बात है जब लकी अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब एक बार फिर से उनका एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपना पॉपुलर गाना ओ सनम गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो की खास बात ये है कि इसके लिरिक्स ऑरिजिनल गाने से जुदा हैं जो इसे और भी यूनिक बनाते हैं. वीडियो की लेंथ भले ही जरा छोटी है मगर एक्टर के फैन्स के लिए ये वीडियो भी किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं.
एक्ट्रेस नफीसा अली ने किया शेयर
लकी के इस वीडियो को एक्ट्रेस नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि लकी अली ने साल 1996 में अपने पहले एल्बम सुनो से अपने करियर की शुरुआत की थी. ओ सनम इसी एल्बम का गाना है जिसने लकी को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी. इसके अलावा आ भी जा, एक पल का जीना और जाने क्या ढूंढ़ता है ये मेरा दिल जैसे गाने आज भी यूथ के बीच बहुत पॉपुलर हैं. लकी अली ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी की.