scorecardresearch
 

Luv Ranjan Wedding: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor पहुंचे आगरा, ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे शादी में धमाल

लव रंजन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर हैं, जिन्हें अकसर ही अपनी फिल्मों में न्यू कमर्स को मौका देते देखा जाता है. लव और अलीशा काफी टाइम से रिश्ते में थे. पर वेडिंग सीजन में इन्होंने भी अपना घर बसाने का प्लान बनाया और घरवालों की मर्जी से शादी की तारीख भी पक्की कर ली.

Advertisement
X
रणबीर-श्रद्धा कपूर
रणबीर-श्रद्धा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव-अलीशा की शादी
  • बॉलीवुडे सेलेब्स बनें मेहमान

वेडिंग सीजन में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर लव रंजन का नाम भी शामिल होने वाला है. बधाई दीजिये, फिल्म मेकर लव रंजन अपनी लव स्टोरी में एक कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं. लव रंजन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी करने के लिये तैयार हैं. बस कुछ समय का इंतजार. इसके बाद लव-आलीशा एक हो जायेंगे. 

Advertisement

लव रंजन की शादी में पहुंचे सेलेब्स 
लव रंजन बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर हैं, जिन्हें अकसर ही अपनी फिल्मों में न्यू कमर्स को मौका देते देखा जाता है. लव और अलीशा काफी टाइम से रिश्ते में थे. पर वेडिंग सीजन में इन्होंने भी अपना घर बसाने का प्लान बनाया और घरवालों की मर्जी से शादी की तारीख भी पक्की कर ली. ये लव रंजन की जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा है. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स उनकी खुशी में शरीक होने वाले हैं. 

Hrithik Roshan के परिवार से मिलीं 'गर्लफ्रेंड' Saba Azad, साथ बिताया बेस्ट संडे
 

लव रंजन की शादी यूपी के आगरा शहर से हो रही है. रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार, दिनेश विजन, वरुण शर्मा, कार्तिक आर्यन, प्रीतम और राजकुमार राव समेत कई स्टार्स लव रंजन की शादी में शिकरत करने आगरा पहुंच चुके हैं. इन सारे सेलेब्स को एक साथ देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लव रंजन की शादी में काफी धमाल होने वाला है. 

Advertisement

सिर नीचे-हवा में पैर, Soha Ali Khan ने किया जबरदस्त हेड स्टैंड, देखकर छूट जाएंगे पसीने

 
रणबीर-श्रद्धा के साथ है अगली फिल्म
लव रंजन 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'आकाश वाणी' जैसी फिल्मों के निर्माण के लिये मशहूर हैं. फिलहाल वो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर-श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया और फिल्म प्रोड्य़ूसर बोनी कपूर भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में बोनी रणबीर के पिता की भूमिका निभाने वाले हैं. 

शादी के बारे में तो पता चल गया है. अब इंतजार शादी की पिक्चर्स का है. आपको भी है ना?

Advertisement
Advertisement