मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं. एक आउटसाइडर होने के बावजूद वो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं. बहुत कम ही ऐसा होता है, जब किसी प्रोड्यूसर्स/डायरेक्टर ने जॉन पर पैसा लगाये और वो उन्हें निराश कर दें. जॉन अब्राहम हर एक फिल्म में अपना 100 पर्सेंट देते हैं. एक्टर की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जितने दिल से काम करते हैं. उतना ही दिल खोल कर जिंदगी भी जीते हैं. इस बात का सबसे बड़ा सबूत उनकी लाइफ स्टाइल में शामिल लग्जरी चीजें हैं.
1. आलीशान घर
जॉन अब्राहम के पास एक नहीं, बल्कि दो-दो लग्जरी हाउस हैं. जॉन ने मुंबई में संमदर किनारे एक खूबसूरत सा घर बनवा रखा है. उनका लॉस एंजेलिस में भी एक घर है. जॉन के घर के पास बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार्स के लग्जरी हाउस भी हैं.
अब Urfi Javed ने रिहाना को किया कॉपी, पहनी एलुमिनियम फॉयल की ड्रेस
2. लग्जरी कारें
जॉन अब्राहम को कार कलेक्ट करने का काफी शौक है. उनके पास दुनियाभर की लग्जरी कारें हैं. जिसमें लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू 3 जैसी कारें शामिल हैं. इन कारों की कीमत लाखों से शुरु होकर करोड़ों पर खत्म होती है.
3. बाइक का शौक है
जॉन को फिल्मों में महंगी-महंगी बाइक चलाते देखा है. पर क्या जानते हैं कि उन्हें रियल लाइफ में भी बाइक कलेक्शन का काफी शौक है. उनके पास यामाहा आर 1, कावासाकी निंजा और सुजुकी हायाबुसा जैसी महंगी बाइक्स का कलेक्शन है.
Bigg Boss 15 ने चमकाई Simba Nagpal की किस्मत, ऑफर हुआ TV का यह बड़ा रियलिटी शो!
4. जिम ओनर
फिल्मों के अलावा जॉन अब्राहम जिम के ओनर भी हैं. जॉन अब्राहम वर्ली और पुणे में JA Fitness नाम की दो जिम चला रहे हैं. जॉन एक फिटनेस फ्रीक स्टार हैं. इसलिये उन्होंने अपनी जिम में महंगे-महंगे इक्विपमेंट्स भी लगा रखे हैं.
जॉन अब्राहम एक फिल्म के लिये लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और उनकी कुल संपत्ति करीब 251 करोड़ रुपये है.