संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर मान्यता ने अपनी शादी के बाद की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में मान्यता सजी-धजी खड़ी हैं और संजय दत्त मुस्कुरा रहे हैं. दोनों माता की चुन्नी के नीचे हैं, जिसे देखकर लगता है कि दोनों माता की चौकी जैसे किसी फंक्शन का हिस्सा बने थे.
मान्यता ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
मान्यता दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''एक और साल हमने एक दूसरे का साथ निभाया है... मेरे दुनिया के बेस्ट सहारे को हैप्पी एनिवर्सरी.'' इस फोटो के कमेंट सेक्शन में फैन्स संजय और मान्यता को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी जोड़ी को कमेंट्स में बधाई दी है.
संजय दत्त का दिखा रोमांटिक अंदाज
बता दें कि मान्यता से पहले संजय दत्त ने इस मौके पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. संजय ने फोटो शेयर करते हुए पत्नी से कहा था कि वह पहले से ज्यादा प्यार उनसे करते हैं. संजय ने मान्यता को देखते हुए एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''11.02.2008 , तब भी तुमसे प्यार करता था. अब तुमसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं. हैपी एनिवर्सरी.'' इस फोटो में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विन कर रहे हैं.
मालूम हो कि साल 2008 में संजय दत्त और मान्यता दत्त ने गुपचुप तरीके से गोवा में शादी रचाई थी. मान्यता पहले दिलनवाज शेख के नाम से जानी जाती थीं. संजय और मान्यता दत्त के बीच लगभग 19 साल का ऐज गैप है. गोवा में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. साल 2010 में मान्यता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिनका नाम शहरान और इकरा है.