scorecardresearch
 

लॉस एंजेलिस की सड़क पर 'Made in India' मैनहोल कवर देख खुश हुईं Priyanka Chopra, शेयर की फोटो

इस मैनहोल कवर की खास‍ियत यह है क‍ि यह भारत में बना हुआ है. कवर पर लिखा है 'Made in India'. मैनहोल कवर को दिखाते हुए प्र‍ियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की और ऊपर इसे टैग भी किया है.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉय एंजेल‍िस में मेड इन इंड‍िया मैनहोल कवर
  • प्र‍ियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटो

ग्लोबल आइकन प्र‍ियंका चोपड़ा अपने देश भारत की हर चीज को प्रमोट करती नजर आती हैं. चाहे वो भारतीय खाना हो या फिर भारतीय त्यौहार, एक्ट्रेस अपने देश की हर चीज व‍िदेश में खूबसूरती से दिखाती हैं. इसी कड़ी में अब एक मजेदार चीज प्र‍ियंका ने दिखाई है. एक्ट्रेस ने लॉस एंजेल‍िस की सड़क से भतीजी संग एक फोटो साझा की है जिसमें वे मैनहोल कवर के नजदीक बैठी नजर आ रही हैं. 

Advertisement

इस मैनहोल कवर की खास‍ियत यह है क‍ि यह भारत में बना हुआ है. कवर पर लिखा है 'Made in India'. मैनहोल कवर को दिखाते हुए प्र‍ियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर की और ऊपर इसे टैग भी किया है. भले ही यह कोई बहुत बड़ी चीज ना हो, पर विदेशी धरती पर भारत की चीजों का इस्तेमाल देखना अपने आप में गर्व की बात है. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Honeymoon: शादी के बाद इस खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट! 

प्र‍ियंका चोपड़ा इंस्टा स्टोरी

कुछ ऐसे ब‍िताया संडे 

प्र‍ियंका ने इस पोस्ट से पहले अपने संडे एडवेंचर की झलक दिखाई थी. उन्होंने बेसबॉल कोर्ट से कुछ फोटोज शेयर क‍िए थे. इनमें प्र‍ियंका के पत‍ि न‍िक जोनस बेसबॉल बैट पकड़कर शॉट लगाते दिखाई दिए वहीं प्र‍ियंका नेट के बाहर खड़ी मैच देखती नजर आईं. बेसबॉल ग्राउंड से ये फोटोज लॉस एंजेल‍िस की है जहां वे न‍िक और अपनी भतीजी के साथ गई थीं. इस दौरान प्र‍ियंका व्हाइट टी-शर्ट, ब्राइट रेड पैंट्स और व्हाइट जर्सी में दिखीं.  

Advertisement

Hrithik Roshan- Saba Azad airport PDA: गर्लफ्रेंड का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे ऋतिक रोशन, ट्रोल्स बोले- ये बेटी की तरह दिख रही

पेरेंट्स बन गए हैं प्र‍ियंका-न‍िक 

प्र‍ियंका और न‍िक इन दिनों अपनी बेटी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने जनवरी में अपने घर बेटी के जन्म की गुडन्यूज दी थी. फ‍िलहाल, उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. प्र‍ियंका ने पिछले दिनों प्री-ऑस्कर सेल‍िब्रेशन में अपनी ब्लैक साड़ी की वजह से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी. उनका देसी लुक काफी पसंद किया गया था. 


 

Advertisement
Advertisement