एक्टर आर माधवन अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले माधवन ने साउथ एक्टर सूर्या से इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बातचीत की थी. इस बातचीत में दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे की तारीफ की. साथ ही एक दूसरे के काम को भी सराहा. इसी बातचीत के दौरान माधवन ने खुलासा किया कि फेमस फिल्म 'गजनी' सूर्या से पहले उन्हें ऑफर हुई थी.
माधवन को ऑफर हुई थी गजनी
साल 2005 में साउथ डायरेक्टर AR Murugadoss ने फिल्म 'गजनी' को बनाया था. इसी फिल्म को बाद में आमिर खान ने साल 2008 में सेम नाम से बनाया. फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी पर आधारित थी, जो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का मरीज है और अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लोगों को मारता है. इस फिल्म में सूर्या ने जबरदस्त काम किया था और यह हिट भी हुई थी.
माधवन ने 'गजनी' को लेकर सूर्या से कहा, 'मुझे गजनी नाम की एक फिल्म ऑफर हुई थी. मुझे उसकी स्टोरी पसंद नहीं आई. तो मैंने Murugadoss सर से कहा मैं फिल्म के सेकंड हाफ से खुश नहीं हूं. और यह फिल्म अंत में आपके पास आई. मैंने देखा आपने क्या किया. तब मुझे लगा कि यह फिल्म सही इंसान के हाथों में गई है. गजनी हिट हुई और उसके खूब चर्चे हुए.'
मैं अब एक शादीशुदा औरत हूं, ठीक से बात करो, क्यों फैन से बोलीं दीपिका
सूर्या की मेहनत से मिली सीख
उन्होंने आगे सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, 'लेकिन मैंने यह भी देखा कि आपने उसके लिए कितनी मेहनत की थी. वो सिक्स पैक्स, मैंने तब सोचा था कि अगर मैं आपकी जगह होता तो ऐसा कर पाता या नहीं. मुझे याद है आपने मुझे बताया कि आपने एक हफ्ते तक नमक नहीं खाया था. वही पल था जब मैंने अपने करियर की चॉइस पर सवाल किए थे. मुझे लगता था कि मैं अपने करियर के साथ न्याय नहीं कर रहा हूं. और फिर मैंने आपको दी सलाह को खुद मानना शुरू कर दिया. मैंने आपको एक उदाहरण की तरह लिया.'
R Madhavan की Rocketry दर्शकों को भायी, IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग
फिल्म 'गजनी', हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'मेमेंटो' से प्रेरित थी. 'गजनी' का तमिल वर्जन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुआ था. इसके बाद डायरेक्टर Murugadoss ने इस फिल्म का हिंदी में रीमेक बनाया था. फिल्म के हीरो आमिर खान थे और हीरोइन असिन थीं. यह 2008 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.