scorecardresearch
 

Phool Aur Kaante 30 Year: कैरम बोर्ड खेल रही थीं मधु, जब ऑफर हुई 'फूल और कांटे'

मधु ने बताया, ' उन्होंने किसी और लड़की को साइन किया था. जब कुकू कोहली (डायरेक्टर) जी ने मुझसे बात की तब फिल्म आधी शूट हो चुकी थी. जब कुकू का फोन आया मैं अपने भाई के साथ घर पर कैरम बोर्ड खेल रही थी. दूसरी बात जो मुझे याद है वो ये कि मैं फिल्म के ऑफर को हां कह दी थी. मैंने इसके लिए कोई तैयार नहीं की थी.'

Advertisement
X
मधु
मधु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मधु ने किया था 'फूल और कांटे' से डेब्यू
  • बनी थीं अजय देवगन की पहली हीरोइन
  • खुद को 'ओवरनाईट सेंसेशन' नहीं मानतीं

1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' को आज 30 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और मधु की बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिली थी. 'फूल और कांटे' से मधु ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब इस बारे में मधु ने एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन्हें बिना ऑडिशन के मिली थी. 

Advertisement

मधु ने बताया, ' उन्होंने किसी और लड़की को साइन किया था. जब कुकू कोहली (डायरेक्टर) जी ने मुझसे बात की तब फिल्म आधी शूट हो चुकी थी. जब कुकू का फोन आया मैं अपने भाई के साथ घर पर कैरम बोर्ड खेल रही थी. दूसरी बात जो मुझे याद है वो ये कि मैं फिल्म के ऑफर को हां कह दी थी. मैंने इसके लिए कोई तैयार नहीं की थी.'

Phool Aur Kaante 30 year: जब जुहू बीच पर अजय देवगन संग प्रैक्ट‍िस करते थे अक्षय

फिल्म 'फूल और कांटे' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. लेकिन फिर भी मधु खुद को 'ओवरनाईट सेंसेशन' नहीं मानती हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मेरी तारीफ हुई थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि सुपर सफल हुई थी. हां, मुझे ए-लिस्ट स्टार्स की केटेगरी में रखा गया था. लेकिन मेरी एक अच्छे कलाकार के रूप पहचान धीरे-धीरे बनी.'

Advertisement

मधु ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म 'फूल और कांटे' खास पसंद नहीं आयी थी. साथ ही उन्होने मीडिया की नजरों से बचने की भी काफी कोशिश की थी. इसके लिए वह अपनी दोस्त के घर में छुपी थीं. मधु ने कहा, 'मैं अपने आप को लेकर काफी क्रिटिकल थी. फूल और कांटे अपने जैसी इकलौती फिल्म थी. मुझे बहुत एक्शन करना पड़ा था और मैं इससे लेकर श्योर नहीं थी. मुझे लगा था क्रिटिक्स मेरी धज्जियां उड़ा देंगे. मैं वो नहीं देखना चाहता थी. मैं किसी से मिलना या न्यूज भी पढ़ना नहीं चाहती थी.'

जूही चावला की रियल लाइफ देवरानी हैं रोजा फेम एक्ट्रेस मधू, क्या आपको है मालूम?

फिल्म 'फूल और कांटे' की रिलीज के तीन दिन बाद मधु की जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने बताया, 'लोग मुझे ट्रैफिक सिग्नल पर पहचानने लगे थे. तब मुझे पता चला कि फिल्म कितनी सफल हो गई है. मधु ने यह भी कहा कि 'फूल और कांटे' अपनी स्टोरी के साथ-साथ म्यूजिक की वजह से भी हिट हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement