सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही NCB पड़ताल में अब तक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है. वहीं ऐसा लगता है कि अभी इस मामले में कई बड़े चेहरों का बेनकाब होना अभी बाकी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को तो बहुत पहले गिरफ्तार कर चुकी है और अब जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस पूरे चेन को तोड़ना चाहती है जो बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई करता है.
सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत और श्रद्धा कपूर जैसे दिग्गजों का नाम तो इसमें पहले ही सामने आ चुका है और अब प्रोड्यूसर मधु मंटेना भी ड्रग्स मामले फंसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी ड्रग चैट सामने आ गई है.
चैट में क्या हुआ खुलासा:
मधु मंटेना की चैट सामने आई है जिसमें वो जया साहा से वीड नाम की ड्रग्स की डिमांड कर रहे हैं. इस मांग का जवाब देते हुए जया साहा ने कहा था कि ठीक है वीड भिजवा दूंगी. मधु मंटेना वर्मा से आज NCB पूछताछ करेगा. एनसीबी मधु मंटेना और जया दोनों को आमने सामने बैठकर उन्हें ड्रग्स चैट दिखाकर अपनी पूछताछ करेगा. बता दें, मधु मंटेना जया की कंपनी क्वान कंपनी से भी जुड़े हैं.
कौन हैं मधु मंटेना.
फिल्ममेकर मधु मंटेना तमाम हिंदी, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन संभालते हैं. साल 2008 में मधु ने आमिर खान स्टारर फिल्म गजनी का को-प्रोडक्शन किया था जो कि उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी. वह रक्त चरित्र और ऑटोग्राफ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुके हैं. इस मामले में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
इन हिट फिल्मों का किया प्रोडक्शन
मधु मंटेना फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर हैं जिसने लुटेरा, हंसी तो फंसी, बॉम्बे वैलवेट, अगली और क्वीन जैसी कामयाब फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. प्रोड्यूसर के तौर पर उड़ता पंजाब, रमन राघव 2.0, सुपर 30, ट्रैप्ड, हाईजैक, मनमर्जियां, शानदार और हंटर भी मधु मंटेना की फिल्में रही हैं.
नीना गुप्ता की बेटी संग हुई शादी फिर तलाक
मधु की शादी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और चर्चित फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से हुई थी. हालांकि साल 2019 में दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए. मसाबा से तलाक लेने से पहले मधु एक्ट्रेस नंदना सेन के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने खुद का म्यूजिक लेबल तैयार किया था.
ये भी पढ़ें-