scorecardresearch
 

मधुर भंडारकर ने जब कहा, 'चांदनी बार के बजट से ज्यादा महंगे थे फिल्म हीरोइन में करीना के कपड़े'

मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के टाइटल से लेकर उनकी पहली फिल्म का फ्लॉप होना सब कुछ चर्चा का विषय बन गया था. मधुर भंडारकर ने कहा, "यह बहुत रिस्की था. लोगों को फिल्म के टाइटल से भी परेशानी थी. कई लोगों ने सोचा कि यह बहुत चीप थी, जिसका टाइटल भी बी-ग्रेड था. मैंने फिल्म पर 6 महीनों तक रिसर्च की थी. "

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार को 20 साल पूरे
  • चांदनी बार का बजट था बेहद कम
  • फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने हाल ही में अपनी फिल्म चांदनी बार को याद किया. मधुर भंडार की इस फिल्म को रिलीए हुए 2 दशक पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने बताया कि किस तरह एक्ट्रेस तबु को ध्यान में रखकर उन्होंने फिल्म लिखी थी. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हीरोइन फिल्म में करीना कपूर के कपड़ों की कीमत उनकी फिल्म चांदी बार के बजट से भी ज्यादा थी. 

Advertisement

फिल्म चांदी बार को लेकर मधुर भंडारकर ने कहा ये

मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के टाइटल से लेकर उनकी पहली फिल्म का फ्लॉप होना सब कुछ चर्चा का विषय बन गया था. मधुर भंडारकर ने कहा, "यह बहुत रिस्की था. लोगों को फिल्म के टाइटल से भी परेशानी थी. कई लोगों ने सोचा कि यह बहुत चीप थी, जिसका टाइटल भी बी-ग्रेड था. मैंने फिल्म पर 6 महीनों तक रिसर्च की थी. "

करियर की शुरुआत से अभी तक इतना बदल गई हैं मौनी रॉय, बॉलीवुड में हो गया है नाम 

वीडियो में नेहा कक्कड़ का बेबी बंप देख सास भी हो गई थीं हैरान, बोलीं- बेटा गुड न्यूज जल्दी नहीं हो गई 

मधुर भंडारकर ने आगे कहा, "जब मैंने इसके लिए प्रोड्यूसर्स को अप्रोच किया था, तो वो चाहते थे कि मैं फिल्म में कुछ आइटम नंबर डालूं, लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता था. इसलिए मेरे ऊपर काफी प्रेशर था. लेकिन मैंने वैसी ही फिल्म बनाने की ठान ली थी जैसी मैं बनाना चाहता था. मैंने बहुत कम बजट में फिल्म बनाई थी."

Advertisement

करीना से मधुर भंडारकर ने कही थी ये बात

उन्होंने आगे कहा, "इसको लेकर मैंने करीना से मजाक करते हुए भी कहा था कि मैंने हीरोइन फिल्म में जितना पैसा उनके कपड़ों पर खर्च किया है उससे भी कम बजट में मैंने फिल्म चांदनी बार बनाई थी."

बता दें कि फिल्म चांदनी बार मुंबई की एक बार डांसर पर बेस्ड थी. फिल्म ने 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते थे और मधुर भंडारकर को भी इस फिल्म से पहचान मिली थी. 

 

Advertisement
Advertisement