बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस संग शेयर करती रहती हैं. वे अपनी छोटी-बड़ी खुशियों में फैंस को शरीक करती हैं. हैपी फैमिली टाइम की कई सारी फोटोज और वीडियोज माधुरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया. इसमें मां संग माधुरी दीक्षित की कई सारी तस्वीरें थीं. एक्ट्रेस ने इसी के साथ इमोशनल नोट भी लिखा है.
माधुरी ने मां को जन्मदिन पर किया विश
माधुरी दीक्षित ने अपनी मां के 89वें जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर फोटोज का कोलाज बना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कई सारी थ्रोबैक फोटोज शामिल हैं जिसमें माधुरी अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. इसमें माधुरी के करियर के शुरुआती दौर की फोटोज भी शामिल हैं. फोटोज शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- मेरी प्रेरणा का श्रोत और मेरे जीवन के उतार-चढ़ाव में मेरी ताकत. आप मेरे और मेरी फैमिली के लिए क्या मायने रखती हैं ये बताने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. हैपी बर्थडे आई. 😘❤️ वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा आई.
बता दें कि माधुरी दीक्षित अपनी मां संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कई सारे वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वे अपनी फिल्मों से जुड़ी हुई थ्रोबैक फोटोज और यादें भी फैंस संग शेयर करती हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक्ट्रेस ने सभी को इस खतरनाक वायरस के प्रति सचेत किया.
न्यूयॉर्क में दिखा प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज, अपने रेस्टोरेंट में मनाया मां का जन्मदिन
एक्ट्रेस करने जा रहीं अपना डिजिटल डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 में जज के तौर पर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने सुपरहिट गानों पर डांस किया. शो के गेस्ट्स जैसे कि नोरा फतेही और वहीदा रहमान के साथ डांस करते हुए उनके वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे. फिलहाल एक्ट्रेस अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं. वे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी.