scorecardresearch
 

सबसे बड़ी 'सोने की चोरी' होते देख छूटी माधुरी दीक्षित की हंसी, आपने देखा वीडियो?

माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो मे कई सारी चींटियां एक सोने की चेन को लेकर लेकर जाती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- सेंचुरी की सबसे बड़ी सोने की चोरी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज चर्चा में रहती हैं. अब माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो मे कई सारी चींटियां  एक सोने की चेन को लेकर लेकर जाती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- सेंचुरी की सबसे बड़ी सोने की चोरी. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए Face with Tears of Joy इमोजी बनाया है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

डांस दीवाने जज कर रहीं माधुरी

इन दिनों माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 को जज कर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसमें वो वहीदा रहमान के साथ डांस एक्सप्रेशन देती नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित और वहीदा रहमान ने पॉपुलर सॉन्ग पान खाए सइंया हमार गाने पर परफॉर्म किया. दरअसल, वहीदा रहमान शो डांस दीवाने में गेस्ट के तौ पर पहुंचीं.

डांस दीवाने की बात करें तो शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश, तुषार कालिया जज कर रहे हैं. वहीं राघव जुयाल शो को होस्ट कर रहे हैं. शो 27 फरवरी से शुरू हुआ था. शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं.  

वर्क फ्रंट पर उन्होंने फिल्म आजा नचले से इंडस्ट्री में कमबैक किया था. इसके बाद वो डेढ़ इश्किया, बॉम्बे टॉकीज, गुलाब गैंग, कलंक और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में नजर आईं. अब माधुरी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वो फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी. इस में संजय कपूर भी अहम रोल में हैं. इसे नेटफिलिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

माधुरी ने तेजाब, हम आपके हैं कौन, दिल, सैलाब, जमाई राजा, प्रेम ग्रंथ, आरजू, दिल तो पागल है जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.     

 

Advertisement
Advertisement