माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ अपने चार्म और ग्रेस से भी फैंस को दीवाना बनाया है. 'धक धक' गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी अभी भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुपर एक्टिव हैं. वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बाखूबी बैलेंस करती हैं. लेकिन फिर भी लोग उन्हें घर बैठकर घर के काम करने की सलाह देते थे.
माधुरी के डांस करने से लोगों को था ऐतराज
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने शादी की और वो मां बनीं तो उन्हें लेकर लोगों का नजरिया ही बदल गया था. माधुरी ने कहा कि लोग उनके डांस करने पर सवाल उठाते थे और उन्हें घर में बैठकर घर संभालने की सीख देते थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनपर लोगों की इन बातों का कभी असर नहीं पड़ा.
माधुरी ने कहा- ऐसी चीजें होती हैं. लोगों की अलग सोच होती है. कई लोग ऐसे हैं, जो कहते हैं- अब आप एक मां हैं, तो डांस क्यों कर रही हैं? आप प्लीज बैठकर अपना घर संभालें. लेकिन मुझे लगता है कि हम काम के साथ में ये सभी चीजें करते ही हैं.
माधुरी ने महिलाओं को दी ये सीख
माधुरी ने आगे कहा- हमारी खुद की पर्सनैलिटीज होती हैं. आपके खुद के इमोशंस, डिजायर होती हैं. माधुरी ने यह भी कहा कि लोग हाउसवाइफ को ग्रांटेड लेते हैं. एक्ट्रेस बोलीं- महिलाओं को जरूर वो करना चाहिए, जो सिर्फ उनके लिए होना चाहिए. सुनो सबकी, लेकिन करो वो जो आप चाहते हैं.
माधुरी दीक्षित की बात करें तो वो अपनी फैमिली और अपने काम को बहुत अच्छी तरह से बैलेंस करती हैं. माधुरी इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. माधुरी हर एपिसोड में अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. माधुरी आज भी अपने फैंस के दिलों की जान हैं. क्यों सही कहा ना हमनें?