माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की उन शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. माधुरी के डांस में वो नजाकत और अदाएं होती हैं, जो फैंस के दिलों को पहली नजर में ही घायल कर देती हैं. धक-धक गर्ल अब बॉलीवुड के 'बीड़ू' यानी जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
जैकी श्रॉफ संग माधुरी का धमाकेदार डांस
माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जैकी श्रॉफ संग एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी और जैकी श्रॉफ सुन बेलिया सॉन्ग पर एक दूसरे संग स्टेप से स्टेप मिलाकर किलर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच की खास केमिस्ट्री फैंस को इंप्रेस कर रही है. एक ही फ्रेम में इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ यूं डांस करते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
बैकलेस मोनोकनी में Anushka Sen का ग्लैमरस अंदाज, 'Beach Baby' बनकर मालदीव में बिखेर रहीं जलवे
Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन?
माधुरी ने जैकी श्रॉफ संग अपना डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा- @apnabhidu संग इस पेपी नंबर पर रील क्रिएट करने में काफी अच्छा लगा. माधुरी के वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाओ... माशाल्लाह..माशाल्लाह. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों शानदार हैं. एक यूजर ने माधुरी की तारीफ करते हुए लिखा- क्वीन.
स्टनिंग है स्टार्स का लुक
डांसिंग वीडियो में माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल लुक में जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. लहंगा चोली में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है. वहीं जैकी श्रॉफ ब्लैक सूट में काफी जंच रहे हैं. दोनों स्टार्स का अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.