scorecardresearch
 

The Fame Game में Madhuri Dixit, जल्द खुलेंगे अनामिका आनंद की जिंदगी के राज़

माधुरी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- अजनबी सी है उसकी दुनिया. अनकही है उसकी कहानी. पर अब वो आ रही है अपनी कहानी दुनिया के सामने लेकर. सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज फैंस को एक्साइट कर रही है. इसका निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने किया है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए गुडन्यूज
  • खुलेंगे अनामिका खन्ना की जिंदगी के राज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी  दीक्षित एक बार फिर फैंस को एंटरटेन  करने आ रही हैं. माधुरी दीक्षित की अपकमिंग वेब सीरीज 'द फेम गेम' का पोस्टर रिलीज किया गया है. इसी के साथ सीरीज की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की गई है. 'द फेम गेम' को 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement

अनामिका आनंद के रोल में दिखेंगी माधुरी
इस सीरीज का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका था. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर 'द फेम गेम' का पोस्टर शेयर कर लिखा- फेम और स्टारडम के पर्दे के पीछे हमेशा एक सच छिपा होता है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार अनामिका आनंद की जिंदगी का क्या है सच? जल्द ही जानेंगे. 'द फेम गेम' का 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा.

रेड ब्रालेट-स्कर्ट में Urvashi Rautela का मिरर फोटो, बोल्ड लुक से हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

माधुरी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- अजनबी सी है उसकी दुनिया. अनकही है उसकी कहानी. पर अब वो आ रही है अपनी कहानी दुनिया के सामने लेकर. सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज फैंस को एक्साइट कर रही है. इसका निर्देशन बिजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली ने किया है. शो रनर और राइटर हैं श्रीराव. इस फैमिली ड्रामा में माधुरी दीक्षित के साथ संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी  मुले, लक्ष्यवीर सरन नजर आएंगे.

Advertisement

ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है
 

लंबे समय बाद फैंस माधुरी को एक्टिंग प्रोजेक्ट में देखेंगे. एक्ट्रेस ज्यादातर रियलिटी  शोज में ही नजर आ रही थीं. आखिरी बार माधुरी डांस दीवाने की जज के रूप में दिखी थीं. ये पहली बार  होगा जब माधुरी दीक्षित किसी सीरीज में नजर आएंगी. 'द फेम गेम' की पूरी कहानी माधुरी के इर्द गिर्द घूमती दिखेगी.  

इससे ऐसा मालूम पड़ता है कि माधुरी का रोल काफी दमदार होने वाला है. माधुरी के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए  एक्साइटेड हैं. माधुरी की पिछली रिलीज फिल्म कलंक थी.

 

Advertisement
Advertisement