बालीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने महाकुंभ मेले की अरेंजमेंट में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की भी तारीफ की. अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2019 में भी महाकुंभ मेले का दौरा किया था और इस बार अरेंजमेंट में बढ़िया सुधार हुआ है. अक्षय ने कहा, 'बहुत ही मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम है. हम मुख्यमंत्री योगी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है. मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था, तो लोग गठरी ले के आते थे.'
अक्षय ने किया सबका शुक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस और वर्कर्स का शुक्रिया करते हुए अक्षय ने कहा, 'अब इस वक्त तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे है, अंबानी, अडानी, बड़े-बड़े एक्टर्स आ रहे हैं. जिस हिसाब से महाकुंभ का इंतजाम किया गया है, ये बहुत ही बढ़िया है. मैं जितने भी पुलिसवाले हैं, जितने भी वर्कर्स हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है, उनका हाथ जोड़ के बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं.'
बता दें महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को खत्म होगा. अक्षय कुमार के अलावा इस मेले में विक्की कौशल, कैलाश खेर, विवेक ओबेरॉय, जूही चावला, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, सोनाली बेंद्रे, विजय देवरकोंडा और शान जैसी हस्तियों ने भी महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
लॉन्च किया 'महाकाल चलो' एलबम
अक्षय ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने से पहले सिंगर पलाश सेन के साथ मिलकर 'महाकाल चलो' नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया है जिसे अक्षय और पलाश ने साथ मिलकर गाया है. महाकुंभ मेले के पावन अवसर पर महाकाल शंकर भगवान को समर्पित अक्षय के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे है.
बालीवुड में अक्षय हर साल 4-5 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और हर साल की तरह इस साल भी अक्षय कई बड़ी फिल्मों में दिखेंगे, जिनमें से स्काय फोर्स पहले ही इस साल जनवरी में रिलीज हो चुकी है जो बाक्स आफिस पर हिट साबित हो चुकी है. अक्षय की इस साल आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें 'केसरी चैप्टर 2', 'हाउसफुल 5', 'जॉली एल.एल.बी 3', और 'वेलकम टू द जंगल' शामिल हैं.