scorecardresearch
 

'महारानी' में तीन बच्चों की मां बनने से डर रही थीं हुमा कुरैशी, बोलीं- लोगों ने बहुत डराया

सोनी लिव की सीरीज 'महारानी' में रानी भारती का रोल करने के लिए हर कोई हुमा कुरैशी की जमकर तारीफ कर रहा है. लेकिन इस रोल को करने से पहले बहुत लोग उन्हें डरा रहे थे कि इससे उनका करियर अटक सकता है. एजेंडा आजतक 2022 में पहुंची हुमा कुरैशी ने बताया कि इसके पीछे क्या वजह थी.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2022 में हुमा कुरैशी, अमित सियाल
एजेंडा आजतक 2022 में हुमा कुरैशी, अमित सियाल

'महारानी' में हुमा कुरैशी ने बिहार की एक पॉलिटिशियन का किरदार इतने जानदार तरीके से निभाया है कि लोग इस किरदार में किसी और एक्ट्रेस को सोच भी नहीं पा रहे. मर्दों की बहुलता वाली राजनीति और राजनीतिक सीन में अपनी अलग जगह बनाने के लिए लड़ रही एक अशिक्षित महिला का ये किरदार, इंडियन कंटेंट में एक आइकॉनिक किरदार बन चुका है. हुमा ने जिस तरह ये किरदार निभाया है, वो उनकी दमदार एक्टिंग का एक शानदार सबूत है. 

Advertisement

मगर हुमा के लिए ये किरदार एक नहीं कई लेवल पर चैलेंज करने वाला रहा. हालांकि, एजेंडा आजतक 2022 में पहुंचीं हुमा से जब पूछा गया कि दिल्ली से होकर बिहार की एक्सेंट के साथ एडजस्ट करना उनके लिए कितना मुश्किल रहा? तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'देखिए, इसी काम के तो पैसे लेते हैं.' आगे हुमा ने बताना शुरू किया कि कैसे ये किरदार करने को लेकर लोगों ने उन्हें डराना शुरू कर दिया था कि इससे उनका करियर ख़त्म हो सकता है. 

शादीशुदा, बच्चों की मां का किरदार है रिस्की 
'महारानी' के स्टार्स हुमा कुरैशी और अमित सियाल शुक्रवार को एजेंडा आजतक 2022 में बतौर मेहमान मौजूद थे. सोनी लिव के शो में रानी भारती का एकदम अलग किरदार निभाने को लेकर हुमा ने कहा, 'मैंने थिएटर किया है, तो इसमें मजा आता है. लड़कियों को ग्लैमरस रोल मिलते हैं, लेकिन जब कुछ अलग मिलता है तो मजा आता है. शो की कहानी तो बहुत मजेदार है, लेकिन मेरे स्वभाव जैसा कुछ नहीं है, इसलिए डर भी लगा.'

Advertisement

हुमा ने बताया कि उनकी अपनी टीम ने उन्हें 'महारानी' करने से पहले कहा था कि ये किरदार उनके करियर के लिए रिस्की हो सकता है. हुमा ने बताया, 'बहुत लोगों ने कहा मत करो ये करियर एंडिंग हो सकता है, क्योंकि परसेप्शन को लेकर बहत कुछ होता है, तीन लोगों की मां बनना बहुत नुक्सानदायक होता है. मैनेजमेंट ने कहा कि बोलो कम से कम बच्चे तो कम कर दो. तीन नहीं एक कर दो. ये तुमसे दस साल बड़ी एक्ट्रेसेज का रोल है.' 

'रानी भारती' की उम्र भी है कम 
हुमा ने आगे कहा, लोग ये नहीं समझते कि वो (रानी भारती) भी 27 साल की ही है और गांव में बच्चे जल्दी हो जाया करते हैं. एक बार के लिए हुमा ने भी ये सोचा था कि तीन की जगह, रानी भारती का एक ही बच्चा स्क्रिप्ट में रखने की बात डायरेक्टर सुभाष कपूर से करें. लेकिन फिर उन्हें लगा 'अगर मैं ऐसा कुछ कहूंगी तो ये मेरे अपने काम से धोखा होगा.'

इंडस्ट्री में बॉडी और अपीयरेंस के एक सेट हो चुके पैमाने को तोड़ने पर हुमा ने कहा, 'धारणा है कि एक ख़ास तरह के लोग ही कैमरे के सामने आना डिजर्व करते हैं. हमारे पास ऐसे रोल मॉडल नहीं थे, तो मैं वो गैप भरना चाह रही हूं.' इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज को मेल एक्टर्स से कम फीस मिलने के सवाल पर हुमा ने कहा, 'अब तो सबने बात करना शुरू कर दिया है. एक बराबर काम के लिए एक बराबर पेमेंट. जो सेम लेवल पर काम कर रहे हैं उन्हें सेम पैसे मिलने चाहिए.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement