scorecardresearch
 

कंगना रनौत पर दूसरे वार की तैयारी, ड्रग्स केस की जांच करेगी मुंबई पुलिस

कंगना के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी. महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा गया. अध्ययन सुमन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कंगना के ड्रग्स लेने की बात कही थी.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच होगी. मराहाष्ट सरकार ने मुंबई पुलिस को जांच का जिम्मा सौंपा है. मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार से इस मामले की जांच के लिए ऑफिशियल लेटर मिला है. मुंबई पुलिस अभी इस बात पर फैसला नहीं ले पाई है कि कंगना के ड्रग्स मामले की जांच SIT करेगी या फिर एंटी नारकोटिक्स सेल.

Advertisement

कगना के खिलाफ होगी ड्रग्स केस की जांच

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत के ड्रग्स मामले को उठाया है. उन्होंने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर इस मामले को उठाया है. अध्ययन सुमन ने अपने उस इंटरव्यू में कंगना के ड्रग्स लेने का दावा किया था. ये भी कहा था कि कंगना ने उन्हें भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया था.

महाराष्ट्र सरकार के इस एक्शन पर कंगना ने भी रिएक्ट किया था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कीजिए अगर आपको ड्रग्स पेडलर्स को लेकर मुझसे कोई भी लिंक्स मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगीं. आपसे मिलने के लिए इच्छुक हूं.  

अध्ययन सुमन ने जताई नाराजगी

Advertisement

दूसरी तरफ, अध्ययन सुमन ने कंगना ड्रग्स केस में अपना नाम खसीटे जाने पर आपत्ति जताई है. अध्ययन ने कई ट्वीट कर अपनी बात सामने रखते हुए कहा था- साल 2016 में मैंने एक इंटरव्यू दिया था जिसकी वजह से आज फिर मुझे विवाद में घसीटने की कोशिश की जा रही है. कृप्या मुझे इनसब में घसीटना बंद करें. मैंने किसी के खिलाफ कोई केस नहीं किया है. अब मैं दोबारा अपने जीवन के उन काले दिनों में वापस नहीं जाना चाहता. मैं अब आगे बढ़ गया हूं. मुझे बख्श दें. 

''उस समय मेरी जो परिस्थिति थी उस हिसाब से मैंने कुछ बातें बोली थीं. मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. अब इसमें मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. '' बता दें, एक वक्त था जब कंगना और अध्ययन रिलेशनशिप में थे. बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement