महाशिवरात्रि पर शिव के अनेकों रूप की पूजा-अर्चना तो हर कहीं दिख जाती है, पर इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एकता जैन ने खुद को ही शिव के अर्धनारीश्वर रूप रूप में ढाल लिया है. एकता भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रूप में शूटिंग करने घर से स्कूटी पर बैठकर सेट पर पहुंचीं.
एकता जैन शिव भक्त हैं और इस साल उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन अर्धनारीश्वर रूप में डमरू और त्रिशूल के साथ नृत्य भी किया. एकता का मेकअप रीमा नंदी और कृष्णा आर्या ने किया है. इस मेकअप और शूटिंग के बारे में एकता जैन ने बताया की उन्हें मेकअप के लिए तीन घंटे लगे फिर शूटिंग में पूरा दिन लगा.
इन शोज-फिल्मों में नजर आईं हैं एकता
एकता जैन ने शगुन, शाकालाका बूम बूम, फैमिली नंबर 1 और अपुन तो बस वैसा ही जैसे टीवी शो में विभिन्न भूमिका निभाई हैं. अपने किरदारों पर वे कहती हैं, "मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिला." वे बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे शतरंज, खली बली और त्राहिमाम का हिस्सा रह चुकी हैं.
Smart Jodi: भाग्यश्री ने की भागकर शादी, ये सुनकर आता है गुस्सा, 32 साल बाद खोला राज
शतरंज में एकता पुलिसवाले और त्राहिमाम में एक वकील के रोल में नजर आई थीं. उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की शूटिंग और डबिंग भी पूरी कर ली है और उम्मीद कर रही हैं कि 2022 में उन्हें विभिन्न प्लेटफार्म्स पर काम करने को मिलेगा. एकता ने सोशल मीडिया में बहुत कम समय में बड़ी पहचान बनाई है. इतना नाम पाकर एकता कहती हैं- 'मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं, हर हर महादेव.'