जबसे सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं उससे कई सारी बातें निकलकर सामने आ रही हैं. रिया शक के घेरे में हैं क्योंकि वे अपने बयानों में तो अलग बात कर रही हैं मगर उनकी चैट डिटेल्स कुछ अलग ही किस्सा बयां कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती ने 8 तारीख को सुशांत का फ्लैट छोड़ दिया था. इसके बाद 14 को सुशांत ने सुसाइड कर ली. रिया की व्हाट्सएप चैट सामने आई जिसमें वे सुशांत का फ्लैट छोड़ने के बाद महेश भट्ट का एहसान मान रही थी. अब एक्टेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने महेश भट्ट को घेरे में लिया है.
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ये सवाल उठाया है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब तक महेश भट्ट को पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया गया. सुचित्रा ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है. उन्होंने इस बात की भी छानबीन करने को कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का महेश भट्ट के साथ क्या रिश्ता था. उन्होंने लिखा- क्या सीबीआई ने पूछताछ के लिए महेश भट्ट को बुलाया. आखिर रिया के 8 तारीख को सुशांत का फ्लैट छोड़ने को लेकर महेश भट्ट का संबंध क्या है.
Has #MaheshBhatt been called in by #CBI for questioning? Why was he so adamant #Rhea leave #SSR when she did on 8th June?
— Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) August 31, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महेश भट्ट का नाम तब सामने आया जब रिया के व्हाट्सएप चैट लीक होने शुरू हुए. इस चैट में रिया फिल्ममेकर महेश भट्ट को सूचित कर रही थीं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट छोड़ दिया है. इसका जवाब देते हुए महेश भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना. तुम्हारे पिता को मेरा प्यार. वो एक खुशमिजाज पिता होंगे.
क्या होगी महेश भट्ट से पूछताछ
अब इन सब बातों का सुशांत मामले से कोई कनेक्शन तो नहीं, ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं. इसी संदर्भ में सुचित्रा का भी ये कहना है कि आखिर कब सीबीआई मामले में महेश भट्ट से पूछताछ करेगी. बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर ली थी.