फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को उनकी अलग अंदाज की फिल्मों के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर उनकी जैसी बारीक नजर बहुत कम लोगों के पास है. लेकिन फिल्मों के अलावा भी महेश भट्ट की जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जो उन्हें ना सिर्फ सुर्खियों में बनाए रखते हैं, बल्कि कई मौकौं पर तो ऐसे विवाद में फंसा देते हैं कि उन्हें खुद जवाब देना मुश्किल हो जाता है.
रिया संग महेश भट्ट की वायरल चैट
अगर हाल ही की बात करें तो महेश भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार उछाला जा रहा है. अभी तक तो उनका इस केस से कोई कनेक्शन नजर नहीं आ रहा था, लेकिर फिर सामने आई उनकी रिया चक्रवर्ती संग वायरल चैट. जी हां, एक ऐसी चैट जिसने कई राज से पर्दा उठा दिया. जो महेश भट्ट इस मामले में चुप्पी साधे बैठे थे, उनका भी इस केस से कनेक्शन निकल आया. मालूम चला कि महेश भट्ट के कहने पर ही रिया ने सुशांत को छोड़ा था. महेश भट्ट लगातार रिया को जिंदगी में आगे बढ़ने की सीख दे रहे थे. उस चैट के वायरल होते ही महेश भट्ट को बुरी तरह ट्रोल किया गया और उनकी विवादों की लिस्ट थोड़ी और लंबी हो गई.
परवीन बॉबी संग अफेयर
बॉलीवुड सेलेब्स के अफेयर अगर कभी होते भी हैं तो वे दबा दिए जाते हैं या फिर कभी ज्यादा सुर्खियों में नहीं आते. लेकिन महेश भट्ट के साथ ऐसा नहीं था. उन्होंने 70 के दशक में परवीन बॉबी संग अपना रिश्ता शुरू किया था. ये वो दौर था जब महेश की शादी हो चुकी थी और एक बेटी भी थी. लेकिन इस सब के बावजूद भी उन्होंने परवीन संग नजदीकियां बढ़ाई थीं. परवीन की मौत के बाद महेश ने उनकी याद में फिल्म तक बना डाली थी. फिल्म का नाम वो लम्हे था.
जब बेटी संग छपी मैगजीन कवर पर फोटो
महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा संग फोटो की वजह से भी विवाद में रहे हैं. हालत ऐसे हो गए थे कि उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिली थीं. अब बता दें कि ये सारा विवाद एक मैगजीन कवर फोटो को लेकर था. फोटो में महेश भट्ट अपनी बेटी को होठों पर किस कर रहे थे. उस फोटो पर जमकर बवाल काटा गया था. कहा तो यहां तक गया था कि भारतीय संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है.